Family Separation Viral Video: बंटवारा खुद में एक काफी भावुक कर देने वाला शब्द है और यह जब घर का हो, परिवार का हो, भाइयों का हो तो यह दिल दहलाने वाला होता। ऐसा इसलिए क्योंकि बंटवारा केवल सामान या जमीन-जायदाद का नहीं होता, रिश्तों का होता है, भावनाओं का होता, अपनेपन का होता है। पुराने जमाने में सिनेमा में दो भाइयों के बंटवारे को दिखाया जाता था, जो दर्शकों को भावुक कर देता था।
बतर्नों को दो हिस्सों में बांटता दिखा शख्स
हालांकि, इनदिनों सोशल मीडिया पर असलियत में दो भाइयों के बीच हुए बंटवारे का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स जमीन पर बैठ कर बतर्नों को दो हिस्सों में बांट रहा है। वो बतर्नों को अलग-अलग करते रख रहा है। जबकि वहां खड़े लोग यह सब देख रहे हैं।
संभवतः दो भाइयों के बंटवारे के बाद घर के सामान का भी बंटवारा किया जा रहा होगा, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो ने यूजर्स को झकझोर दिया, वे बंटवारे की विभिषिका देखकर दंग रह गए। उन्होंने कहा कि फिल्मों में ही यह सब देखने को मिलता था, आज असलियत में देखा तो पता नहीं क्यों दिल फटा-सा जा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने भावुक होते हुए टिप्पणी की है। यूजर्स ने माना कि बंटवारा वाकई दिल दुखाने वाला होता है, खासकर माता-पिता के लिए जिन्होंने बच्चों के हमेशा मिलजुल कर रहने की सीख दी होती है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह देखने मात्र से ही दिल दुख रहा है। यह सब कितना पीड़ादायक है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब हम बच्चे थे, तो हमने फिल्मों में देखा था कि कैसे भाई अलग हो जाते हैं। आज यह असल ज़िंदगी में हुआ और इससे दिल टूट गया। दो भाइयों को इस तरह अलग होते देखकर रिकॉर्डिंग करने वाला इंसान बहुत दुखी हुआ। कुछ पल इसलिए ज़्यादा दुख देते हैं क्योंकि वे हमें उन चीज़ों की याद दिलाते हैं जिन्हें हम कभी असल में देखना नहीं चाहते थे।”
बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो हमें यह संदेश देता है कि आज के समय में रिश्ते कहीं न कहीं कमजोर पड़ रहे हैं। अब लोग मिल-जुलकर रहने से ज्यादा सेपरेट रहने में विश्वास करते हैं।
