Brother Singing Song Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों दो भाइयों का बॉलीवुड चार्टबस्टर गाना रांझण गाते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मूल रूप से प्लेबैक सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर द्वारा गाए गए गाने को बच्चे इतने अच्छे से गा रहे हैं कि उन्हें सुनकर-देखकर यूजर्स का दिल खुश हो गया है। 30 मार्च को पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक 204 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

छोटे भाई ने लगाया गजब का सुर

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर kishore_mondal_official द्वारा पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि दो भाई कराओके पर रांझण गाना गा रहे है। जब गाने का जटिल सुर आता है तो बड़ा भाई कहता है कि ये सुर मैं लगाउंगा लेकिन छोटा भाई बात नहीं मानता और गाना जारी रखता है।

यह भी पढ़ें – ‘उनसे मिल्ली नज़र’ गाने पर टीचर के साथ स्कूल गर्ल्स ने किया जबरदस्त डांस, Viral Video देख बोले लोग तूफानी स्टेप हैं

वीडियो में दिखाया गया है कि छोटा बच्चा इतनी जबरदस्त मुर्की लेता है कि बड़े भाई की वाह निकल जाती है। फिर दोनों साथ में गाना शुरू कर देता है। बच्चों द्वारा कच्ची उम्र में लगाए एकदम पक्के सुर ने इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है। वे दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं।

वायरल वीडियो यहां देखें –

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर बच्चों के शानदार गायन से प्रभावित होकर प्रतिक्रिया दी है। कमेंट सेक्शन को उन्होंने बच्चों की तारीफ से भर दिया है और उनपर जमकर प्यार लुटाया है।

यह भी पढ़ें – तुमसा कोई प्यारा… गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने किया एकदम फिल्मी डांस, Viral Video देख दीवाने हुए यूजर्स, कहा – ये है जोड़ी नंबर वन

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मुझे बहुत पसंद आया..आप दोनों कृपया गजेंद्र वर्मा का गाना ‘तूने मेरे जाना’ गाएं।” दूसरे यूजर ने कहा, “दो भाई दोनों तबाही… तुम दोनों हमेशा हमें ऐसी फ्रेश हवा देते हो।” तीसरे यूजर ने लिखा, “सॉरी भाई 1 ही लाइक दे पाया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये गाना दिल को छूता है। बच्चे की आवाज में कितना दर्द है।”