Brother Sister Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार और रिलेटेबल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाई-बहन के बीच का प्यारा-सा झगड़ा लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है। वीडियो में दोनों के बीच पहले मामूली-सी बात को लेकर धक्का-मुक्की होती है, लेकिन बात कुछ ही सेकंड में बढ़कर थप्पड़ों की बारिश तक पहुंच जाती है। फिर जो हुआ, वो देखकर यूजर्स हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वायरल वीडियो देख यूजर्स हंस पड़े यूजर्स
वीडियो में नजर आता है कि बहन अपने छोटे भाई को पैंट पहना रही होती है। हालांकि, वो उसे एक थप्पड़ मार देता है, जिससे वो नाराज हो जाती है और उसे धक्का दे देती है। इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता है। कुछ ही पलों में दोनों के बीच थप्पड़ चलने लगते हैं, लेकिन उनकी इस लड़ाई में भी एक अलग ही मासूमियत झलकती है।
यह वायरल वीडियो देखने के बाद लोग अपनी बचपन की यादों में लौट गए हैं। एक यूजर ने लिखा — “हर घर में ऐसा सीन जरूर देखने को मिलता है।” दूसरे ने कहा — “भाई-बहन का रिश्ता ही ऐसा होता है — लड़ाई में भी प्यार छिपा होता है।” कुछ ने तो मजाक में लिखा — “थप्पड़ों की संख्या देखकर लग रहा है झगड़ा आज खत्म नहीं होगा।”
वीडियो में मौजूद प्यारी-सी नोकझोंक इस बात की याद दिलाती है कि चाहे कितनी भी लड़ाई क्यों न हो, भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है। एक पल में नाराज होते हैं और अगले ही पल साथ बैठकर हंसने लगते हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं। वाकई, इस झगड़े में भी जो प्यार छिपा है, वही इसे इतना वायरल और दिल छू लेने वाला बना रहा है।
