Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों देवर-भाभी का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आमतौर पर शादी-ब्याह या फैमिली फंक्शन में देवर-भाभी की मस्ती देखने को मिलती है, लेकिन इस वीडियो में जो देखने को मिला, उसने यूजर्स को हैरान कर दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि देवर जो अभी छोटा बच्चा है वो भाभी के साथ हरियाणवी गाने पर गजब के ठुमके लगा रहा है। दोनों का डांस देख वहां मौजूद लोग झूम उठते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर sweet__panditain नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में बच्चे की एनर्जी और एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। उसके मूव्स को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने लिखा – “देवर ने तो भाभी को पूरा टक्कर दे दिया।” इंटरनेट पर तहलका मचा रहा यह वीडियो किसी शादी या फैमिली फंक्शन का लगता है, जहां म्यूजिक बजते ही भाभी डांस करने लगीं और फिर देवर भी मैदान में उतर आया।
पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो पर हजारों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं। लोग कह रहे हैं कि देवर-भाभी की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर छा गई है। कई यूजर्स ने तो इसे अब तक का सबसे मजेदार फैमिली डांस करार दे दिया। वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है और लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं। देवर-भाभी की जोड़ी ने सच में सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने छोटे बच्चे के लिए खूब प्यार लुटाया और उसकी जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने कहा, “गाने की कम आवाज सुनाई दे रही है और चिल्लाने की ज्यादा सुनाई दे रही है। पर डांस बहुत बढ़िया है इस बच्चे का।” दूसरे यूजर ने कहा, “हाय… नजर ना लग जाए छोटे डांसर को।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाभी के साथ में डांस की बात ही कुछ और है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ” हाय, मेरी जान, क्या डांस किया है बच्चे ने।”
गौरतलब है कि बच्चों के डांस के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अभी बीते दिनों भी बच्चों के डांस का बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर i_am_dance_official ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में सज-धज कर स्टेज पर आते हैं और गाने की धुन पर थिरकने लगते हैं। उनकी मासूमियत और एनर्जी देखकर दर्शक झूम उठते हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…