Brother Sister Viral Video: भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही खूबसूरत होता है। वो भले ही एक-दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर लड़ते हैं पर जरूरत पड़ने पर वो एक-दूसरे के लिए भी लड़ते हैं। कभी बहन भाई के लिए लोगों ने लड़ते दिखती है तो कभी भाई बहन की मदद के लिए आगे आ जाता है। सोशल मीडिया पर भाई-बहन के इमोशनल बॉन्ड को दिखाने वाले वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं।
कंधे पर उठाकर सड़क पार कराया
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि एक भाई जो खुद भी छोटा ही है वो अपनी छोटी बहन को कंधे पर उठाकर सड़क पार करा है। दरअसल, सड़क पर पानी भरा हुआ था और बहन ने जूते पहने हुए थे। ऐसे में जूते गंदे ना हो जाएं या बहन पानी में गिर ना जाए इसलिए भाई ने उसे कंधे पर उठाकर सड़क पार कराने का फैसला लिया।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर fromyourside_ नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि पानी भरे सड़क के किनारे संकरी-सी सूखी जगह है, जिससे बिना पानी में पैर भिगाए पास हुआ जा सकता है। हालांकि, बच्ची को ऐसा करने में दिक्कत होती। ऐसे में भाई ने उसे कंधे पर उठा लिया और फिर उसे पानी भरे सड़क से पार कराकर सूखे स्थान पर उतार दिया।
वायरल वीडियो यहां देखें –
इंस्टाग्राम पर भाई-बहन के अटूट प्रेम और प्यारे बॉन्ड को दिखाने वाले इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से 38 हजार से अधिक यूजर्स लाइक कर चुके हैं। वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स ने देखा है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में भाई-बहन के रिश्ते को अटूट और खूबसूरत बताया है। जबकि कई यूजर्स ने अपने भाई-बहनों को टैग किया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मेरा भाई तो मुझे उस पानी में धकेल देता।” दूसरे यूजर ने लिखा, “कंधे पर बैठाना वाकई एक इमोशन है, कितना अच्छा समय था वो।” तीसरे यूजर ने लिखा, “भाई आपको एहसास दिलाते हैं कि आप क्या पाने के लायक हैं… इसलिए आप इससे कम पर समझौता नहीं करें…” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “काश मेरा भाई भी ऐसा ही होता, लेकिन वो तो मुझे छोड़कर घूमने भाग जाता था।”