Wedding Viral Video: भाई-बहन का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है। वो एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते हैं पर जरूरत पड़ते पर एक-दूसरे का साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। वो हर मौके पर साथ निभाते हैं। खासकर शादी-ब्याह के मौके पर भाई-बहन के रिश्ते का अलग ही रूप देखने को मिलता है।

भाई का वीडियो वायरल हो रहा

वो भाई जो बहन को हमेशा से चिढ़ाते आया है, उसकी खिंचाई करते आया है वो एकदम भावुक हो जाता है। वो चाहे कहीं भी हो वो हर काम छोड़कर शादी में जरूर आता है और सारे काम और रस्मों को पूरा करता है। इनदिनों इंटरनेट पर एक ऐसे ही भाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – जयमाला के स्टेज पर चढ़ीं दादी, निकाले आंचल में बंधे पैसे और फिर किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स हो गए भावुक, कहा – अम्मा ने तो…

इंस्टाग्राम पर memer_Shiv4m द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि भाई जो जेल में बंद था अपनी बहन की शादी में शामिल होने आया है। उसके हाथों में हथकड़ी लगी हुई है, जिसे चेन के सहारे पुलिस ने पकड़ रखा है। शख्स बहन को लावा निकाल कर दे रहा है। भारतीय शादियों में फेरों के वक्त यह एक रस्म होता है।

रस्म के पीछे की मान्यता क्या है?

इस रस्म में भाई बहन को उसके ससुराल से आए लावा को निकाल कर देता है और बहन उसे अग्नि में डालकर पति संग फेरे लेती है। इस रस्म की ये मान्यता है कि जिस तरह लावा बनने पर भी धान का छिलका पूरी तरह उससे अलग नहीं होता, ठीक उसी तरह भाई भी बहन से कभी अलग नहीं होगा। हमेशा उसके साथ रहेगा, उसका साथ देगा।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को दो लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कोई वीडियो देखकर भावुक हुआ तो किसी ने इसमें फन एंगल ढूंढा।

यह भी पढ़ें – बिटिया संग डांस करते वक्त स्टेप भूल गए पापा फिर नाराज बच्ची ने स्टेज पर जो किया वो देख हंस पड़ी इंटरनेट की जनता, Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हम वो भाई है मित्र, जो बहन के तकलीफ देने पर कैंडल नहीं सीधा अर्थी मार्च निकाल देते हैं, खुश रखना हमारी लाडो रानी को।” दूसरे यूजर ने कहा, “बहन को कुछ होया तो एक बार और जेल कट लूंगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “बारात मैं डर का माहौल ही नहीं बल्कि बारात की हालत खराब है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बेचारे दूल्हा के दिल में धक-धक हो रही होगी।”