Bride Groom Viral Video: शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। वीडियो में कभी दूल्हा-दुल्हन के बीच की बॉन्डिंग, कभी डांस, मस्ती मजाक तो कभी नोकझोंक नजर आती है। इन वीडियो को यूजर्स भी खूब पसंद करते हैं। यही वजह से कि यह वीडियो बहुत कम समय में ही लोकप्रिय हो जाते हैं। इनदिनों भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स हंसी की छूट गई।

दुल्हन ने दूल्हे को दी यह चेतावनी

इंस्टाग्राम पर Simmipunia94 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो जो अब वायरल हो रहा में दिखाया गया है कि शादी वाला सीन है। दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने ही वाला होता है कि दुल्हन उसे कहती है कि उसने महंगा मेकअप कराया हुआ है, ऐसे में वो बहुत संभलकर सिंदूर भरे, ताकि वो उसके चेहरे पर ना गिरे।

वरमाला के समय सामने था दूल्हा, भीड़ में किसी और को खोजती रहीं दुल्हन की निगाहें… Viral Video देख सभी हो गए इमोशनल

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि दुल्हन की हिदायत के बावजूद दूल्हा सिंदूर भरते वक्त कुछ सिंदूर दुल्हन के चेहरे पर गिरा देता है। इससे दुल्हन नाराज हो जाती है और सिंदूर उठा कर दूल्हे के चेहरे पर लगा देती है। फिर देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो जाती है और दोनों ही यह कहते हुए खड़े हो जाते हैं कि हमें शादी नहीं करनी। दरअसल, यह कोई सच्ची शादी की घटना नहीं है। यह केवल मनोरंजन के पर्पस से बनाया गया वीडियो है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को सवा लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने फनी कमेंट से भर दिया है। वीडियो पर यूजर्स ने स्पष्ट रूप से एंटरटेन होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि वो समय दूर नहीं जब शादी में सही में ऐसा ही होगा।

दिव्यांग पति को कंधे पर उठाकर किए भोलेनाथ के दर्शन, हरिद्वार से सामने आया दिल छूने वाला Viral Video, यूजर्स बोले – यह है कलियुग की सीता

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “तभी तो कहती हूं कि मत करो शादी, नहीं तो हो जाएगी बर्बादी।” दूसरे यूजर ने कहा, “शादी में ऐसा कौन करता है।” तीसरे यूजर ने कहा, “हाय ये तो शादी नहीं ये तो बर्बादी है दोनों की तरफ से।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “काश ये दोनों एक साथ पूरे जन्म के लिए वफादार रहें।”