Bride Groom Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो वायरल होते रहते हैं। वीडियो में वो कभी साथ में डांस करते दिखते हैं तो कभी क्यूट मोमेंट शेयर करते। इन वीडियो को यूजर्स भी खूब पसंद करते हैं, यही वजह है कि ये वीडियो थोड़े ही समय में वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दुल्हन का मेकअप फिक्स करता दिखा दूल्हा
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा और दुल्हन एंट्री कर रहे हैं। इस दौरान सेलिब्रेशन हो रहा है। पटाखे जलाए जा रहे हैं। गर्मी की वजह से दुल्हन जिसे चेहरे पर थोड़ा पसीना आ रहा था, वो दूल्हे के शॉल से पसीना पोछने लगती है। यह देख दूल्हा बड़े प्यार से खुद ही उसका पसीना पोछने और मेकअप फिक्स करने लगता है।
इंस्टाग्राम पर girlyy.relatable और kaleshii.kanyaa द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है – इतने में तो मेरी मौसी लोग हल्ला कर देतीं कि लव मैरिज है। दरअसल, ऐसी उम्मीद की जाती है कि अरैंज मैरेज में दुल्हा-दुल्हन के बीच कोई बॉन्ड ना हो। ऐसे में जब वे शादी के दौरान एक-दूसरे से बातचीत करते या ख्याल रखते दिखते हैं तो पुरानी सोच वाले लोगों को लगता है कि यह तो लव मैरैज है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को सत्तर हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स वीडियो पोस्ट करने वाले की भावना से रिलेट करते दिख रहे हैं। उन्होंने माना कि हां शादी में इस तरह का कोई मोमेंट होने पर कहानियां बननी शुरू हो जाती है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हंसने की देरी है, फिर तो लव मैरिज कन्फर्म।” दूसरे यूजर ने कहा, “मौसी नहीं, चाची मामी लोग ये काम करती हैं। उन्हें कहानियां बनाना बहुच पसंद होता है।” तीसरे यूजर ने कहा, “मौसी नहीं, यह सब काम बुआ लोगों का होता है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दुल्हन ने मन में सोचा होगा कि गलती हो गई, माफी मांग लेती हूं मांसी से।”
शादी से जुड़े एक और वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि एक दुल्हन जयामाला के लिए स्टेज पर जाते वक्त अपने दूल्हे के लिए डांस कर रही है। वो ‘मेरे सइयां सुपरस्टार’ गाने पर ठुमके लगा ही रही होती है कि बीच में अम्मा आ जाती हैं। अम्मा दुल्हन को डांस करने से रोकती हैं। वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…