Bride Shocking Viral Video: युवक हों या युवती, शादी का सपना तो सभी संजोते हैं। सभी के मन में ये आस होती है कि हमें बेस्ट पार्टनर मिले। वो सोचते हैं कि हमारा पार्टनर ऐसे हो कि उन्हें देखकर हमारे दोस्त-यार को जलन हो। वो मन ही मन सोचे कि यार क्या मस्त लाइफ है इसकी, इसका लाइफ पार्टनर कितना अच्छा है। हालांकि, सभी का ये सपना सच नहीं हो रहा।
अजीबोगरीब हरकत करती दिखी दुल्हन
इंटरनेट पर इनदिनों आग की तरह फैल रहे एक वीडियो को देखने के बाद तो कम से कम आप यही कहेंगे। वीडियो किसी शादी समारोह का है। वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन जो जयमाला के स्टेज पर सोफा पर बैठी हुई है वो अजीबोगरीब हरकत कर रही है। वो ऐसी हरकतें कर रही है जैसे मानों उसे किसी भूत ने पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें – तुमसा कोई प्यारा… गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने किया एकदम फिल्मी डांस, Viral Video देख दीवाने हुए यूजर्स, कहा – ये है जोड़ी नंबर वन
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन पहले अजीबो-गरीब तरीके से लोगों को देखती है, फिर अपने बाल खोलकर सिर गोल-गोल घुमाने लग जाती है। जब दूल्हा उसे रोकने की कोशिश करता है वो उसे घूरने लगती है और फिर ठीक उसी तरह हंसाना शुरु करती है जैसे सिनेमा को चुड़ैल को हंसते दिखाया जाता है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
दुल्हन की इन गतिविधियों को देख दूल्हा और वहां मौजूद अन्य लोग डर जाते हैं। सभी ये सोचने लगते हैं कि आखि दुल्हन को अचानक क्या हो गया, वो ऐसा बर्ताव क्यों कर रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। हालांकि, जनसत्ता वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर पाया है। संभव है कि वीडियो केवर मनोरंजन के पर्पस से बनाया गया हो।
‘पूरा दूल्हा समाज डरा हुआ है’ कैप्शन के साथ शेयर किए गए वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट की बाढ़ आ गई है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कल्पना करें कि अगर ये आपकी होने वाली पत्नी है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसा समय आ गया है कि डरना जरूरी है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “शादी नहीं करने का टोटका है ये।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अच्छा हुआ जयमाला से पहले ही असली रूप दिखा दिया।”