Funny Instagram Reels: शादी को लेकर हर किसी के कई सारे सपने होते हैं। साथ ही उम्मीदें भी। सबसे बड़ी उम्मीद यह कि उसका साथी केवल उसी का हो, उसी से प्रेम करे और जीवनभर शादी के पवित्र बंधन को वफादार बनकर निभाए। ऐसे में कल्पना करिए कि अगर कोई महिला स्टेज पर आकर सीधे आपके पति के गले से लिपट जाए तो कैसा महसूस होगा?

अचानक बुर्का पहने आई ‘युवती’

इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं। तभी बुर्का (जो आमतौर पर युवती या महिलाएं पहनती हैं) पहने एक शख्स स्जेट पर आता है और सीधे दूल्हे से लिपटने लगता है। ऐसा होता देख दुल्हन दंग रह जाती है। वो रोने-रोने को हो जाती है। वो किसी तरह खुद को कंट्रोल करती है।

यह भी पढ़ें – छोटी बच्ची ने उई अम्मा गाने पर किया धांसू डांस, एक्सप्रेशन और स्टेप के दीवाने हुए यूजर्स, 1 करोड़ लोगों ने देखा Viral Video

हालांकि, अन्य लोग आकर बुरका वाले शख्स का नकाब हटाते हैं, जिससे यह पता चल जाता है बुर्के के अंदर कोई युवती नहीं, बल्कि दूल्हे का दोस्त है, जो शादी में प्रैंक कर रहा था। सच्चाई सामने आने के बाद दूल्हे का दोस्त दुल्हन को बुके देता है। यह देख दुल्हन हंस पड़ती है और राहत की सांस लेती है। जबकि दूल्हा भी हंस पड़ता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो जिसे youknowjpvlogs नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 88 हजार से अधिक यूजर्स लाइक कर चुके हैं। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट की बाढ़ ला दी है।

यह भी पढ़ें – दुल्हन की मांग भर रहा था दूल्हा, तभी दादा-जी ने किया कुछ ऐसा, भड़क गई दुल्हनिया और फिर…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दुल्हन को लगा सब कुछ ख़त्म हो गया।” दूसरे यूजर ने कहा, ” सच्चाई सामने आने में थोड़ी देर और हो जाती तो दुल्हन कोमा में चली जाती।” तीसरे यूजर ने कहा, “भगवान मेरा कोई दोस्त मेरी शादी में ऐसा कांड ना करे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “शुक्र है दुल्हन को हार्ट अटैक नहीं आया। मैं रहती तो इस दोस्त के कान के नीचे चार लगाती।”

बीते दिनों भी शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। वीडियो में दिखाया गया था कि बांगला रीति-रिवाज से एक शादी हो रही है। सिंदूरदान की रस्म होने को है। इसी बीच दूल्हे की मदद के लिए दादा-जी आ जाते हैं। हालांकि, दुल्हन को यह बात अच्छी नहीं लगती है। फिर उसने क्या किया यह देखने के लिए क्लिक करें…