Bride Singing Viral Video: शादी की यादें जिंदगी भर जेहन में ताजा रहती हैं, लोग इन पलों को यादगार बनाने की पूरा कोशिश करते हैं। ऐसा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि इसमें ना ताम-झाम है ना दिखावा। वीडियो सादगी और प्यार से भरा हुआ है। दु्ल्हन स्टेज पर आकर अपने दूल्हे का सामने आकर इशारा करते हुए इतना प्यारा गाना गा रही है कि सुनने वाले शादी को भूलकर उसे सुनने में मंत्र मुग्ध हो गए हैं।
वायरल वीडियो देखने वाले लोगों का यकीन नहीं हो रहा कि यह खुद दु्ल्हन जा रही है, कई लोगों को वीडियो देखकर लगा कि वह शायद लिप्सिंग कर रही है। हालांकि दुल्हन खुद गा रही है, सुनने वाले लोग झूमने लगे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों ने वीडियो में भर-भरके कमेंट किए हैं। शकीरा के अंग्रेजी गाने पर गांव की महिला ने पल्लू में किया जबरदस्त डांस, बार-बार देख रहे लोग, Video Viral में जमकर हो रही तारीफ
लोगों का कहना है कि दुल्हन जितनी खूबसूरत है उतनी ही प्यारी उसकी आवाज है। दुल्हन लाला जोड़ा पहने हुए है और शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम का रोमांटिक सॉन्ग ‘मैं अगर कहूं’ गा रही है। दूल्हा स्टेज पर बैठा है और दुल्हन उसकी तरफ चलते हुए आ रही है।
यह वीडियो देखकर लोगों का मन खुश हो जा रहा है, आस-पास खड़े रिश्तेदार इस पल को अपने मोबाइल में शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इस जोड़े की तारीफ कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि अक्सर देखा जाता है कि लड़के अपनी दुल्हन को स्पेशल फील करवाने के लिए काफी कोशिश करते हैं मगर इस दुल्हन ने तो सादगी के साथ कमाल कर दिया है। बता दें कि इस वीडियो को दोमिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और लगभग दो लाख से अधिक ने लाइक किया है। मौत के मुंह में खींच ले गई वॉशिंग मशीन, कपड़े धोते समय पल भर में शख्स की हुई मौत, आप न करें ये गलती, रूह कंपा रहा Viral Video