Bride Groom Viral Video: प्यार करने वाला जीवनसाथी हर इंसान का सपना होता है। सभी की चाहत होती है कि उसे एक ऐसा लाइफ पार्टनर मिले जो उससे दीवानों की तरह प्यार करे। वो इस कदर उससे ऑबसेस्ड हो कि कोई और देखे तो मन में एक बार यह जरूर सोचे कि काश हमें भी ऐसा ही प्यार करने वाला लाइफ पार्टनर मिले। इंटरनेट पर इनदिनों ऐसे ही एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है।

बिना पलक झपकाए निहार रहा था दूल्हा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर samiksha padha02 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि सगाई समारोह में एक दूल्हा बिना पलक झपकाए अपनी दुल्हनिया को देखे जा रहा है, जिसे अन्य रिश्तेदार शगुन की चुनरी ओढ़ा रहे हैं। दुल्हन पहले तो कुछ पल को मुस्कुराते हुए दूल्हे को नोटिस करती है। फिर वो उसके धीरे से कोहनी मारती है, ताकि वो उसे घूरना बंद करे और अन्य लोगों को भी देखें।

Viral Video: विदेशी पर्यटक ने दिखाया ‘आईना’, झरने से उठाने लगा कचरा; स्थानीय लोग पोज़ देने में थे बिजी

वीडियो में दिखाया गया है कि होने वाले दूल्हे को कोहनी मारने के बाद दुल्हन हंस पड़ती है। वहीं, दूल्हा भी थोड़ा झेंपता हुआ इधर-उधर देखते हुए मुस्कुराने लगता है। वहीं, वहां मौजूद अन्य रिश्तेदार भी हंसने लगते हैं। दूल्हा-दुल्हन के बीच की इस मीठी बॉन्डिंग ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स तो ऐसे ही लाइफ पार्टनर मिलने की प्रार्थना करते दिख रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को साठ हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। साथ ही जोड़े के लिए खूब सारा प्यार लुटाया है।

दुल्हन का हाथ पकड़ पोज दे रहा था दूल्हा, बुजुर्ग ‘मॉडर्न पंडित जी’ ने दिए ऐसे टिप्स, रोमांस का लगाया तड़का… Viral Vidoe देख चौंके लोग

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वह उससे बहुत प्यार करता है। जैसे कि वो सब भूल गया सब उसको देख रहे हैं और वो अपनी हमेशा के लिए को आह, यह बहुत प्यारा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आप दोनों को देखकर पता नहीं मैं क्यों खुश हो रहा हूं। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें।” तीसरे यूजर ने कहा, “अंकल-आंटी को खुश देखना बहुत अच्छा लगता है। नज़र ना लगे… ज्यादातर ससुराल वालों की जल जाती है अगर बेटा बहू को प्यार करे तो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मैं इस रील को अकेले 5वीं बार नहीं देख रहा हूँ। ठीक है, लेकिन मैं इस तरह के मंगेतर के लिए कहां साइन अप करूं?”