Groom Bride Funny Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक अनोखा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने दूल्हे की आरती तो की, लेकिन अंदाज ऐसा कि इंटरनेट हंसी से लोटपोट हो गया। आमतौर पर शादी में दुल्हनें दीये और रोली वाली पारंपरिक थाली से दूल्हे की आरती उतारती हैं, लेकिन इस बार थाली में दीया था ही नहीं — उसकी जगह सजाई गई थीं मोमबत्तियां, वो भी सफेद वाली! साथ ही अगरबत्ति भी।

कैंडल और अगरबत्ति से उतारी आरती

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा जयमाला की रस्म के लिए बनाए गए स्टेज पर खड़ा होता है और दुल्हन बड़ी सादगी और मुस्कुराहट के साथ उसकी आरती उतारना शुरू करती है। लेकिन लोग थाली पर नजर डालते ही हंसने लगते हैं, क्योंकि उसमें लगी होती हैं मोमबत्तियां, वो भी कई सारी। साथ ही थाली के बीच में एक अगरबत्ति भी लगी हुई होती है।

तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन से ऐसे उतर गईं आंटी, Viral Video देख हैरान रह गए यूजर्स, कहा – पक्का न्यूटन से लिए होंगे ट्यूशन

दिलचस्प बात यह है कि दुल्हन को इस बात की कोई परवाह नहीं कि लोग क्या सोचेंगे — वह पूरे आत्मविश्वास से रिवाज निभाती रहती है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस नजारे पर मजे लेते हुए तरह–तरह के कमेंट्स किए। किसी ने लिखा, “हे प्रभु! ये सब क्या देखना पड़ रहा है?” तो किसी ने मजाक में कहा, “भाई दीये से आरती उतारी जाती है, यह सब क्या नया नाटक शुरू हो गया है।!”

यहां देखें वायरल वीडियो –

वहीं, कई लोगों ने इसे जुगाड़ का डे-वन क्लासिक उदाहरण बताते हुए हंसी वाले इमोजी की बारिश कर दी। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि शायद दुल्हन ने कुछ नया करने का सोचा होगा तभी यह एक्सपेरीमेंट किया है। वजह चाहे जो हो, वीडियो इंटरनेट का पूरा मनोरंजन करने में कामयाब हो चुका है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को हजारों यूजर्स ने देखा और लाइक किया है।

रेलवे स्टेशन पर मिनरल वाटर की जगह बोलत में भरा नल का गंदा पानी और यात्रियों को बेचने चल पड़ा वेंडर, Viral Video देख भड़के यूजर्स

हर दूसरे दिन आने वाले वायरल शादी वीडियो में यह नया जोड़ बताता है कि भारतीय शादियों में क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं। कभी दूल्हे की अनोखी एंट्री, कभी दुल्हन की हटके हेयरस्टाइल, और अब मोमबत्ती वाली आरती — कुछ न कुछ ऐसा ज़रूर देखने को मिल ही जाता है जो पूरे इंटरनेट को हंसी का नया कारण दे जाता है।