Bride Viral Video: एक आखिरी बार उससे मिलना चाहती हूं… यह कहना था एक दुल्हन का जो कथित तौर पर अपनी शादी से केवल दो घंटे पहले अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी। अब इस दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सुर्ख लाल रंग के लहंगे में सजी-धजी दुल्हन जिसका नाम श्रेया बताया गया है, कार पर सवार अपने दोस्त संग प्रेमी से मिलने पहुंच जाती है, जो सड़क पर उसका इंतजार कर रहा होता है।

सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा वीडियो

वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है में दिखाया गया है कि लोकेशन ट्रैक करती हुई एक दुल्हन कार की खिड़की से बाहर झांक रही है। तभी ड्राइविंग सीट पर बैठा उसका एक दोस्त उसे कहता है कि सड़क की उस ओर उसका प्रेमी खड़ा है। कार रुकने के बाद दुल्हन उतरती है और अपने प्रेमी से एक आखिरी बार मिलने को भागती है।

वीडियो में दिखाया गया है कि वो कुछ पल के लिए प्रेमी से बात करती और फिर उसके गले लगकर रोने लगती है। फिर वो रोते हुए ही कार में आकर वापस बैठ जाती है। इस दौरान कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा उसका दोस्त बताता है कि वो फैमिली की प्रेशर की वजह से अपने प्रेमी से शादी नहीं कर पा रही है। लेकिन उसकी जिद थी कि शादी के पहले वो एक लास्ट बार अपने प्रेमी से मिलना चाहती है।

मानवता से कीमती कुछ भी नहीं… ठंड में सुबह-सुबह आने वाले सफाईकर्मियों को चाय पिलाती दिखी महिला, Viral Video ने लाखों दिलों को छुआ

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि प्रेमी से मिलकर लौटते वक्त उसकी आंखों में आंसू है। वो रो रही है। साथ ही एक और बार प्रेमी को पलट कर देख लेने की दोस्त के रिक्वेस्ट पर वो कहती है कि ऐसा मत कर, अगर और ज्यादा देखा-सुना तो वो शादी नहीं कर पाएगी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ यूजर्स ने प्रेमी जोड़े के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जबकि कुछ ने दुल्हन के इस कदम को गलत बताया है, साथ ही उसके होने वाले दूल्हे के लिए हाल ही में हुई घटनाओं को याद करके चिंता व्यक्त की है। वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने वीडियो की सत्यता पर सवाल खड़े किए और इसे स्क्रिप्टेट बताया। गौरतलब है कि जनसत्ता भी वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।

‘पापा बंबई से लाए हैं…’, शिक्षिका के लिए मिठाई लेकर पहुंच गई छात्रा, Viral Video में दिखा प्यारा का सबसे सच्चा रूप

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा – यह प्यार नहीं है, यह गलत है… अगर तुम उससे प्यार करती तो उससे शादी करती। दूसरे यूजर ने कहा – देखो, मुझे इसके लिए नफरत मिलेगी…..लेकिन अपने दिल की सुनो। तीसरे यूजर ने कहा – पति के लिए सलाह है कि नीले ड्रम से बचकर रहना। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा – ये यहां है और वहां इसके बाप की पगड़ी दूल्हे के बाप के पैरों में पड़ी होगी। अब तक तो हल्ला मच गया होगा कि लड़की भाग गई, इससे अच्छा तो लड़का को ही वहां बुला लेती, पनीर खा लेता बेचारा।

बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो ने एक मैसेज दिया है – प्यार करने वालों को हमेशा साथ रहना चाहिए। वहीं, परिवार को भी अपने बच्चों के प्यार का सम्मान करना चाहिए।