Emotional Viral Video: शादी का दिन हर किसी की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। हर जोड़े का सपना होता है कि उनका विवाह धूमधाम से हो। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जो नजारा सामने आया, उसने यूजर् को चौंका भी दिया और भावुक भी कर दिया। इस वीडियो में शादी से ठीक पहले दूल्हे का पैर फ्रैक्चर हो जाता है, जिसके बाद शादी अस्पताल में ही करने का फैसला लिया जाता है।
अस्पताल में शादी करने का लिया फैसला
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि दूल्हा अस्पताल के बेड पर लेटा है और उसका पैर पट्टी में बंधा हुआ है। परिवारवालों और दोस्तों ने अस्पताल को ही शादी के मंडप में बदल दिया। दुल्हन दूल्हे के पास पहुंचती है और वहीं फेरे और बाकी रस्में पूरी की जाती हैं। पोशाक से दूल्हा-दुल्हन बंगाली लग रहे हैं और यह एक बंगाली शादी है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 38 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए टिप्पणी की है। कई यूजर्स ने लिखा, “यह तो मूवी वाला सीन हो गया, असली प्यार ऐसा ही होता है।” वहीं कुछ लोगों ने दुल्हन की हिम्मत और फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि यह शादी वाकई यादगार बन गई।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “जिनकी नियत साथ चलने की हों, वो वक्त और हालत नही देखा करते।” दूसरे यूजर ने कहा, “प्यार प्यार होता है,,फिर चाहे वो कैसा भी हो।” तीसरे यूजर ने कहा, “शादी तो ठीक होने के बाद भी हो सकती थी… इतनी कैसी इमरजेंसी थी। यह भरोसे की कमी को दर्शाता है।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या ये आदमी कभी ठीक नहीं होगा, बाकी जिंदगी ये बिस्तर पर ही रहेगा या पंडित जी ने बोला कि आज के बाद इस युग में शादी का कोई महूरत ही नहीं है या फिर ये लड़की शादी के लिए बहुत तड़प रही थी कि आज करनी ही है ये नहीं तो कोई नहीं। समझ नहीं आता कि शादी जैसा महत्वपूर्ण दिन को लोग सिर्फ मशहूर होने के लिए इस्तेमाल कैसे करने लगे हैं, उससे जुड़े जज्बातों का क्या?”
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। लोग इस अनोखी शादी को ‘रियल लाइफ रोमांस’ कह रहे हैं।