Groom Bride Dance Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन शादी से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि हम इन्हें बार-बार देखते हैं। कई बार तो हम मेनिफेस्ट भी करने लग जाते हैं कि हे भगवान हम भी अपनी शादी में ऐसा ही कोई मोमेंट रिक्रिएट कर पाएं।

दूल्हे के साथ बिंदास डांस करते दिखी दुल्हन

इनदिनों भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे के साथ बिंदास डांस करते दिख रही है। लाल रंग के लहंगे में दुल्हन कोट-पैंट पहने अपने दूल्हे के साथ बॉलीवुड के मशहूर गाने चुनरी-चुनरी पर डांस करते दिख रही है।

यह भी पढ़ें – बहू खुलेआम सास के बारे में बोलने लगी ऐसी बातें हैरान रह गए सभी, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि रिश्तेदारों से घिरे दूल्हा दुल्हन जमकर डांस कर रहे हैं। दोनों खूब ठुमके लगा रहे हैं। जबकि कुछ रिश्तेदार उन्हें प्रोत्साहित तो कुछ उनका वीडियो बनाते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो यहां देखें –

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दूल्हा-दुल्हन के बिंदास डांस ने इंटरनेट की जनता को खुश कर दिया है। उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन को मजेदार कमेंट से भर दिया है।

यह भी पढ़ें – Viral Video: BMW कार से उतरा युवक और पब्लिक प्लेस पर करने लगा पेशाब, फिर की ऐसी हरकत गुस्से से लाल हुए लोग

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दोनों ऐसे ही खुश रहें, भगवान से यही प्रार्थना है। वाइब मैच होना जरूरी है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह-वाह, हे भगवान मेरे लाइफ में भी ये मोमेंट लगा दो” तीसरे ने लिखा,”अगर मेरे पति ने मेरे साथ ऐसे डांस नहीं किया तो मैं शादी कैंसल कर दूंगी” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “दोनों कितने खुश हैं। भगवान इन्हें किसी की नजर ना लगे।”

गौरतलब है कि बीते दिनों भी सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक दुल्हन एंट्री के वक्त डांस करती नजर आ रही थी। वीडियो में दुल्हन पीले रंग की नौवारी साड़ी पहने दिख रही थी। वो अपनी सहेलियों के साथ शानदार डांस कर रही थी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…