Couple Dance Viral Video: आजकल सगाई-शादी में डांस करने का एक ट्रेंड निकल पड़ा है। दूल्हा-दुल्हन अपने स्पेशल डे को और स्पेशल बनाने के लिए साथ डांस करते हैं। सोशल मीडिया पर कपल के डांस का वीडियो अक्सर वायरल होता है, जिसे यूजर्स खूब पसंद भी करते हैं। इनदिनों भी कपल के डांस का एक बेहद प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

दूल्हे के एक्सप्रेशन के दीवाने हुए यूजर्स

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर kanav_sharma97 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि सगाई के बाद एक जोड़ा साथ में बेहद प्यारा डांस कर रहा है। जोड़ा बॉलीवुड सॉन्ग ‘पहली नजर में’ गाने पर डांस करता दिख रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन सबके सामने डांस करने में थोड़ा शर्मा रही है, जबकि दूल्हा पूरे एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रहा है।

घूमने का था बहुत शौक, घरवाले नहीं जाने देते थे बाहर फिर युवती ने जो किया…, Viral Video देख यूजर्स बोले – यह तो अच्छा आइडिया है भाई

वीडियो में दिख रहे दूल्हे के हाव-भाव से स्पष्ट है कि वो शादी से कितना खुश है और उसे अपनी जीवनसाथी कितनी ज्यादा पसंद है। कपल की स्वीट केमिस्ट्री ने यूजर्स को अभिभूत कर दिया है। उन्होंने कपल पर खूब सारा प्यार उढ़ेला है और दोनों के लिए दुआएं मांगी हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने कपल के लिए भर-भरकर प्यार लुटाया है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब 20 हजार लोगों ने लाइक किया है।

शराब के नशे में पुलिस ने पकड़ा तो शख्स ने पत्नी को मिला दिया वीडियो कॉल और गाने लगा गाना, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इतने खास मोमेंट के लिए इतने अच्छे गाने का चयन। सबकुछ कितना प्यारा और परफेक्ट है।” दूसरे यूजर ने कहा, “एक ऐसा पार्टनर तो मैं भी डिजर्व करती हूं” तीसरे यूजर ने लिखा, “अगर मेरे रिसेप्शन पार्टी में मेरे बंदे ने ऐसा रोमांटिक डांस नहीं किया तो मैंने शादी ही नहीं करनी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या मेरे लिए मेरे घरवाले ऐसा पति ला पाएंगे?”