Bride Groom Funny Dance: सोशल मीडिया पर वेडिंग डांस वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा देखने को मिलता है कि लोग समझ नहीं पाते कि वे हंसें या हैरान रह जाएं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन ‘सनम तेरी कसम’ गाने पर अजीबोगरीब डांस करते नजर आ रहे हैं।
अजीबो-गरीब स्टेप्स करते दिखे दूल्हा-दुल्हन
वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए और कमेंट सेक्शन मीम्स से भर गया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर आते हैं और रोमांटिक गाने के साथ अपनी परफॉर्मेंस शुरू करते हैं। हालांकि, वे अजीबो-गरीब स्टेप्स करने लगते हैं।
दोनों इतने फनी मूव्स करते हैं कि वहां मौजूद मेहमान हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। वीडियो में दूल्हा कभी दुल्हन की ओर हाथ बढ़ाता है, तो कभी गाने के इमोशनल हिस्सों पर ओवरएक्टिंग करता है। दुल्हन भी पूरी मस्ती में शामिल हो जाती है और दोनों की जोड़ी पूरे माहौल को एंटरटेनमेंट जोन में बदल देती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स की बारिश कर दी। एक यूजर ने लिखा, “भाई, ये कर क्या रहे हो? तुम्हें ना सही, हमें देखकर शर्म आ रही है।” दूसरे ने मजाक में कहा, “समझ नहीं आ रहा—रोमांटिक डांस है या कॉमेडी शो!” किसी ने लिखा, “दूल्हा-दुल्हन की एनर्जी देखकर तो शादी में DJ भी शर्मा जाए।”
कई लोगों ने कहा कि आजकल की शादियां सरप्राइज से भरी होती हैं – कभी लोग प्रोफेशनल कोरियोग्राफी लेकर आते हैं, तो कभी कपल अपने मजेदार स्टाइल से मेहमानों का दिल जीत लेते हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि शादी में सबसे जरूरी यही है – मस्ती और दिल से किया गया एंटरटेनमेंट, फिर चाहे वो रोमांस हो या कॉमेडी।
वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हंसाया, बल्कि यह भी दिखाया कि दूल्हा-दुल्हन अपने इस खास दिन को कितना रिलैक्स और एंजॉय करते हुए मना रहे थे। आखिर में यही कहा जा सकता है कि इंटरनेट पर छाए इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वेडिंग डांस का असली मकसद है – लोगों को मुस्कान देना, चाहे मूव्स जैसे भी हों!
