Groom Dance Viral Video: आज कल शादी में दुल्हन के साथ-साथ दूल्हे के भी डांस करने का ट्रेंड शुरू हो गया है। अब दूल्हा भी अपनी दुल्हनिया के लिए सबके सामने डांस करता दिखता है। दूल्हे के डांस का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है। कई वीडियो तो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं, लड़कियां मन में ये सोचने लगती हैं कि काश मेरा दूल्हा भी मेरे लिए ऐसे ही डांस करे।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रोल

इनदिनों सोशल मीडिया पर दूल्हे के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दूल्हा मस्त डांस करता दिख रहा है। हालांकि, डांस के दौरान वो कुछ ऐसी हरकतें करता है, जिस कारण सोशल मीडिया यूजर्स अब उसे ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जीजा जी संग बिंदास डांस कर रही थी साली, देखकर दीदी सिकोड़ने लगी नाक, Viral Video पर यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो में दिख रहा है कि अपनी दुल्हनिया की एंट्री पर दूल्हा बॉलीवुड के फेमस गाने ‘सपने में मिलती है’ गाने पर जमकर डांस कर रहा है। डांस करते करते वो स्टेज से नीचे उतर जाता है और फिर दुल्हन से सामने भी डांस करता है। इस दौरान वो अपनी चुनरी से अपना और अपनी दुल्हन का चेहरा कुछ पल के लिए ढक लेता है। हालांकि, कुछ ही पल में दुल्हन चुनरी हटा देती है।

यह भी पढ़ें : प्रेमी जोड़े की अलग-अलग करा दी थी शादी पर होनी को कुछ और ही था मंजूर, किस्मत ने ली ऐसी करवट एक-दूजे के हो गए दोनों

दूल्हा यहीं नहीं रुकता वो डांस करते करते दुल्हन के पास खड़ी रही एक अन्य युवती के पास चला जाता है और उसका हाथ पकड़ कर डांस करने लगता है। इधर, अन्य लोग उन्हें देखकर हैरान नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। करीब आठ लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। हालांकि, Jansatta.com स्वतंत्र रूप से इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “इतने में तो मेरे पापा का दिमाग खराब हो जाता भाई। हमारे घर ऐसी हरकतों पर तो बारात पिट जाती है।” दूसरे ने लिखा, “भाई तेरे हाल जैसे हैं तुझे लड़की सपने में ही मिल सकती है बस..।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दूल्हे की इस हरकत के बाद सालियों ने जूते चुराए या मारे?”

ट्रेंडिंग सेक्शन की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…