शादियों का सीजन चल रहा है, सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन सहित कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो हंसाते हैं हालांकि कुछ वीडियो सोच में डाल देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन शादी के बाद अपने पति के साथ ससुराल जा रही है तभी उसका कथित एक्स बीच रास्ते में आकर उसकी कार रोक लेता है और दु्ल्हन से जवाब मांगने लगता है। इस बीच उसका पति फोन पर किसी से बात करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, ना ही इसकी सत्यता की जांच करता है।

कहीं देखी है कान्हा की ऐसी भक्त? ठाकुर जी की प्रतिमा से ही कर लिया विधिवत विवाह; जीजा का परिवार लेकर आया बारात

दुल्हन इस बीच हैरान परेशान देखी जा सकती है, वह इशारे में लड़के से कहती है कि ये सब क्या रह रहे हो। लड़का कहता है कि गेट तो खोल दे एक मिनट, मेरे को 5 मिनट बात करनी है, चले जाइयो फिर जहां जाना है। ये मेरी गर्लफ्रेंड है और ये इसका हसबैंड है। मैं हाइवे पर खड़ा हूं, इसकी शादी हो गई है अब ये विदा होकर ससुराल जा रही है।

दूल्हा टोकता है तो लड़का कहता है भाई साहब आपसे बात नहीं हो रही है मेरी, बात इससे हो रही है… पांच मिनट बात करनी है बस। तब तक जाने नहीं दूंगा जब तक ये मुझे मेरे सवालों का जवाब नहीं दे देती है। अब तो जाति बीच में नहीं आई होगी, अब तो घरवाले भी मान गए होंगे। और तेरे बाप क्या कह रहे थे कि लड़के के पास अच्छी गाड़ी होनी चाहिए। इस बीच लड़का रो रहा है, बैकग्राउंड में प्यार झूठा था तो …ओ बेदर्दया गाना चल रहा है। इसलिए मैं फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीद ही, तेरी तरह नहीं तो अपने कमिटमेंट पर न टिकें रहें। अब कहां जा रही है जा चली जा, कल ही तेरी बेस्ट फ्रेंड के साथ इसी गाड़ी में डेट पर जाऊंगा।

इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया है, एक ने लिखा है कहानी तो बिल्कुल फ़िल्मी लगती है, लेकिन असल ज़िंदगी में ऐसे मोड़ अक्सर किसी को सिर्फ़ तकलीफ़ ही देते हैं। प्यार और शादी की टकराहट जब सड़क पर आ जाए तो बस तमाशा नहीं, कई ज़िंदगीयां उलझ जाती हैं।जो भी हुआ, शायद यही सीख है कि अनकहे रिश्ते वक्त रहते सुलझा लेना बेहतर होता है। दूसरे ने लिखा है, प्यार कहीं और, शादी कहीं और… यह दर्शाता है कि अरेंज्ड मैरिज या पारिवारिक दबाव में लिए गए फैसलों के बाद भी पुराना प्यार आसानी से पीछा नहीं छोड़ता।

तीसरे ने लिखा है, इस प्यार कहीं और शादी कहीं और वाली कहानी सच में दिल को हिला देती है और दिखाती है कि जज्बात कितने तेज हो सकते हैं। एक अन्य ने लिखा है, आजकल प्यार और शादी का सीजन कम, “Breaking News” का सीजन ज्यादा लग रहा है। किसी को मंडप में पुलिस चाहिए, किसी को रास्ते में एक्स का क्लाइमेक्स! अन्य ने लिखा है, आजकल शादी तो बस फॉर्मेलिटी, असली ड्रामा तो एक्स के साथ ही चलता रहता है। ये लड़का तो हीरो बन गया रोड पर! क्या कहते हो, ट्राई करोगे कभी?

दूल्हा-दुल्हन संग स्टेज पर खड़ी महिला ने हवा में दागी पांच गोलियां, बिहार की पिस्टल वाली भाभी का Viral Video देख इंटरनेट की पब्लिक दंग

चौथे ने लिखा है, यह तो शादी तुड़वाकर ही रहेगा। किसी का जीवन बर्बाद करने का अधिकार किसने दिया! हालांकि एक का कहना है कि लड़की ने अच्छा नहीं किया लड़के के साथ। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?

आप भी देखें वायरल वीडियो-