Funny Instagram Reels: इंटरनेट पर अक्सर डांस के ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर पब्लिक कंफ्यूज हो जाती है कि हंसें या रोएं? वीडियो इतनी अतरंगी होती कि समझ ही नहीं आता कि इसपर प्रतिक्रिया कैसे दें। इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवती जिनकी शादी होने वाली है वो हल्दी के रस्म के दौरान डांस करती दिख रही हैं।
डांस के दौरान रोने लगीं दोनों बहनें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ravi90.rathore नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि दो युवती जिन्हें हल्दी लगाई गई है वो बॉलीवुड के फेमस वेडिंग सॉन्ग ‘ये गलियां ये चौबारा’ पर डांस कर रही हैं। उनके पास ही उनकी मां भी खड़ी हैं। साथ ही अन्य रिश्तेदार भी। दोनों बहनें साथ डांस कर रही हैं। वो दोनों भावुक नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें – दोस्त की शादी में बड़ा-सा गिफ्ट लेकर पहुंच गया शख्स, तोहफा खोलते ही दंग रहा गया जोड़ा, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी
वीडियो में दिखाया गया है कि भावुक होने के बावजूद वे डांस करना नहीं रोक रहीं। इधर, उन्हें देख उनकी मां भी रो रही हैं। रिश्तेदार भी इस पल को देखकर भावुक नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये पूरा मोमेंट इस कदर अनफोल्ड हुआ है कि यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं। भावुक होने के बजाय उन्होंने वीडियो पर मौज लेना शुरू कर दिया।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को करीब एक लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है।
यह भी पढ़ें – दूल्हे को अपनी पीठ पर बैठाए डांस करने लगी घोड़ी, Viral Video देख हैरान रह गए यूजर्स, कहा – चेतक के बाद…
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बड़े दुख के साथ हसना पड़ा है” दूसरे यूजर ने कहा, “यह सब फिल्म और सीरियल का कमाल है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “बहुत दुखी है बेचारी, शादी ना करती तो अच्छा था।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा,”या तो पहले रो ले या फिर डांस कर ले… क्यूंकि समझ में नहीं आ रहा है कि डांस देखे या विदाई की वजह से दुखी हों।”