Bride Funny Viral Video: लड़की की शादी और शादी के बाद उसकी विदाई, एक बहुत भावुक क्षण होता है। इस पल में खासकर लड़की और उसकी मां बहुत भावुक हो जाती हैं और फूट-फूटकर रो पड़ती हैं। बेटियों के लिए मां को छोड़कर दूसरे घर जाना और वहां नई जिंदगी शुरू करना बहुत मुश्किल होता है।
भावुक होने के बजाय हंस पड़ी इंटरनेट की जनता
इनदिनों इंटरनेट पर दुल्हन की विदाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दुल्हनिया फूट-फूटकर अपनी मां के लिए रोते दिख रही है। हालांकि, वो इस कदर रो रही है जिसका वीडियो देख इंटरनेट की पब्लिक भावुक होने के बजाय हंस पड़ी।
यह भी पढ़ें – कागज, कलम, दवात ला… अम्मा के जोरदार डांस का Viral Video देख दीवानी हुई इंटरनेट की जनता, कहा – दिल तो अभी भी जवान है
विदाई के कई सारे वीडियो इंस्टाग्राम पर dilerboy_01 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गए। वीडियो में एक दुल्हन की विदाई को दिखाया गया है। वो घर की गली से दूल्हे की गाड़ी तक जाने के बीच सड़क पर लोट-लोटकर रो रही है।
यह भी पढ़ें – बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, बीमार दुल्हनिया को गोद में लेकर लिए सात फेरे, Viral Video देख भर आएंगी आंखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि रिश्तेदार उसे जमीन से गोद में उठाकर कार की सीट पर बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वो बार-बार जमीन पर लेट जा रही है और ‘मम्मी-गे’ (सामान्य तौर पर बिहार में बोली जाने वाली बोली) कह कर रो रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो इतना वायरल हुआ कि इस पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर वर्षा सोलंकी का भी ध्यान पड़ा और उन्होंने इस वीडियो को यूज करके एक फनी कंटेंट बना दिया। अपने वीडियो में उन्होंने दिखाया कि विदाई और विदाई के छह महीने बाद लड़कियां कैसा बर्ताव करती हैं। उनका वीडियो काफी फनी है।
वर्षा का भी वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह वाकई अच्छी बात है कि लड़की अपने ससुराल में इतनी खुश है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई, इतनी खतरनाक बिदाई तो आज तक देखी ही नहीं थी।”