Wedding Viral Video: शादी को लेकर लड़का हों या लड़की सभी के कई सारे सपने होते हैं। सोशल मीडिया के दौर में तो लोग अन्य लोगों के फोटो-वीडियो देखकर भी अपनी शादी के लिए कई सारे सपने संजो लेते हैं। खासकर वरमाला के वक्त एंट्री को लेकर कि हम ऐसे एंट्री लेंगे, यह गाना प्ले कराएंगे, इस तरह डांस करेंगे, इस पोज में फोटो क्लिक कराएंगे और तमाम चीजें।
वायरल वीडियो देख यूजर्स दंग
हालांकि, एक दूल्हा-दुल्हन का यह सपना, सपना ही रह गया क्योंकि बारिश ने उनकी सारी प्लानिंग चौपट कर दी। वरमाला से पहले इतनी बारिश हुई कि शादी का पूरा पंडाल जलमग्न हो गया। फिर उसके बाद जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है। वीडियो देख यूजर्स दंग हैं।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर vijay_haryana.20 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि भारी बारिश के बाद वेडिंग वेन्यू जलमग्न हो गया है। दूल्हा मुंह लटकाए स्टेज पर खड़ा है। स्टेज के नीचे पानी भरा हुआ है। इस बीच कुछ लोग पंडाल में भरे पानी में दुल्हन को नाव पर बैठा कर ला रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को एक लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ यूजर्स को दुल्हन की अपरंपरागत एंट्री फनी लग रही है। जबकि कुछ यूजर्स ने दुल्हन के पिता के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
यह भी पढ़ें – दुल्हन की मांग भर रहा था दूल्हा, तभी दादा-जी ने किया कुछ ऐसा, भड़क गई दुल्हनिया और फिर…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई, हंसने की बात नहीं है। इसमें उसके पिता का बहुत नुकसान हुआ होगा।” दूसरे यूजर ने कहा, “उसके परिवार पर क्या गुजर रही होगी यह सोचो।” तीसरे यूजर ने कहा, “भाई जी, माना किया था फिर भी कढ़ाई में ही खाती थी दोनों टाइम।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दूल्हा-दुल्हन तो ठीक है पर शादी में आए मेहमान कहां बैठेंगे।”
