Bride Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने पंडित जी की सलाह पर ऐसा जवाब दिया कि हर कोई वाह-वाह कर उठा। दरअसल, शादी का मंडप, मंत्रों की गूंज और रस्मों के बीच एक ऐसा पल आया जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर हम किस तरह के समाज में जी रहे हैं, क्या लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत नहीं हैं?
दुल्हन ने पंडित-जी से क्या कहा?
वीडियो में दिखाया गया है कि फेरे के वक्त पंडित जी रस्म के दौरान दुल्हन से कहते हैं — “अब से तुम्हें मायके तभी जाना है जब पति या ससुराल वाले अनुमति देंगे।” यह सुनते ही दुल्हन मुस्कुराते हुए जवाब देती है — “जब मेरे मायके वालों को मेरी जरूरत होगी, तब मैं जरूर जाऊंगी।”
उसका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद मेहमान हसने लगे। दुल्हन यहीं नहीं रुकी उसने पंडित जी को यह तक कह दिया वो इस तरह की नियमें अपने तक ही सीमित रखें, आने वाले पीढ़ियों में पास ऑन ना करें वहीं सोशल मीडिया पर यह क्लिप आग की तरह फैल गई। लोग दुल्हन की साहसिक और सटीक बात की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
इंस्टाग्राम पर sonuricha_makeupandhair_studio नाम की यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया है। कई महिलाओं ने कमेंट में लिखा कि यह जवाब हर लड़की को प्रेरित करता है कि वो अपनी बात आत्मविश्वास से रखे।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये सारे शादी करवाने वाले पंडित जी लोगों को थोड़ा सुधरने की जरूरत है। भाई कौन-से जमाने में रहते हैं यह लोग।” दूसरे यूजर ने कहा, “हर लड़की को फेरे के वक्त यही कहना भी चाहिए क्योंकि जिस तरह लड़के के मां-बाप महत्वपूर्ण हैं, वैसे ही लड़की के भी मां-बाप महत्वपूर्ण हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “हमारे पंडित ने तो कहा था कि अब दोनों के माता-पिता दोनों की जिम्मेदारी हैं। बेटी दी है उस बात का हमेशा मान रखना।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मैंने भी आखिरी वचन नहीं लिया था, मुझे मेरे पिता के घर जाने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। जैसे आपको आपके घरवालों के पास जाने से हम नहीं रोक सकते, वैसे ही आपका भी कोई हक नहीं बनता था” बहरहाल, यह वीडियो सिर्फ एक शादी का पल नहीं, बल्कि उस सोच की झलक है जो आज की पीढ़ी समाज में बदलाव ला रही है। वीडियो को पोस्ट किए जामे के बाद से लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं।