Bride Groom Viral Video: कहा जाता है कि शादी सात जन्मों का बंधन होता है। ऐसे में इसे यादगार बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन हर प्रयास करते हैं। नवदंपति की यह कोशिश रहती है कि शादी की रस्मों के बीच वो कुछ पल ऐसा जिएं जो उन्हें जीवनभर के लिए याद रहे। उस पल को याद करने मात्र से वो मुस्कुरा उठें। इसी बात को दिखाता एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो ने यूजर्स का दिल छू लिया
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर kukusharma_2003 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि सिंदूरदान की रस्म चल रही है। दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है और मांग में लगी सिंदूर से ही अपने सिर पर तिलक लगाता है। ऐसे करके वो काफी खुश नजर आता है, जबकि दुल्हन थोड़ा शर्मा जाती है। हालांकि, बाद में वो भी मुस्कुराती हुई नजर आती है।
दूल्हे की इस क्यूट हरकत ने यूजर्स का दिल छू लिया है। वीडियो में दिख रहे दूल्हा और दुल्हन के बॉन्ड की यूजर्स ने खूब तारीफ की है। उनका कहना है कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया। उन्हें यह देखकर काफी अच्छा लगा कि नई पीढ़ी भावनाओं को दर्शाने में कितनी सहज है। उन्हें केवल अपने प्रियजनों की फिक्र और परवाह है। वो इस बंधन में बंधकर मशीनों की तरह व्यवहार नहीं करते कि दुनिया क्या कहेगी।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने नवदंपति के लिए ढेर सारा प्यारा लुटाया है और उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी है। कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी जिंदगी में भी ऐसे पल के लिए भगवान से कामना की।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा – बहुत प्यारा और ज़िंदगी का एक बहुत ही खूबसूरत पल। दूसरे यूजर ने लिखा – मैं यह विचार उसके दिमाग में कैसे डालूं? तीसरे यूजर ने कहा – शादी से डर भी लगता है और ऐसे वीडियो देखकर शादी करने का मन भी करता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा – ठीक है, इसने मेरा दिल पिघला दिया। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को यूजर्स खूब प्यार दे रहे हैं।
