ब्राजील के साओ पाउलो में शुक्रवार को हुए दर्दनाक प्लेन हादसे में विमान के अंदर सवार सभी 61 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर कल से ही वायरल हो रहा है। ब्राजील की ही एक रीजनल एयरलाइंस का यह विमान टेकऑफ के कुछ देर बाद ही रिहायशी इलाके में जा गिरा। जिस जगह ये प्लेन गिरा वहां कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा। प्लेन के जमीन पर गिरते ही उसमें आग लग गई और फ्लाइट में सवार सभी लोग मारे गए, लेकिन इस हादसे ने ब्राजील के ही एक युवक Adriano Assis को किस्मत पर यकीन करने पर मजबूर कर दिया।

किस्मत का धनी निकला यह शख्स, नहीं चढ़ पाया प्लेन में

जी हां, Adriano Assis खुद को इतना खुशनसीब इसलिए मान रहे हैं क्योंकि शुक्रवार को वह भी इस फ्लाइट में सवार होने वाले थे, लेकिन क्रू मेंबर ने उन्हें विमान में चढ़ने नहीं दिया था। अब असीस भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। दरअसल, Adriano Assis ने इस हादसे की जानकारी के बाद मीडिया को बताया कि उनके पास भी इस विमान की टिकट थी और वह इस प्लेन में सवार होने वाले थे, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हो गई जिस वजह से उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया और कुछ घंटे बाद ही प्लेन क्रैश हो गया।

क्या बताया असीस ने?

Adriano Assis को जब विमान हादसे के बारे में पता चला तो उन्होंने खुद मीडिया को अपनी भावनाएं जाहिर की। उन्होंने ब्राजील के ही एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं एयरपोर्ट 9:40 बजे पहुंचा था, लेकिन गेट बंद हो गए थे और फ्लाइट जाने वाली थी। मैं एक अस्पताल में काम करता हूं, मैं एयरपोर्ट आने में लेट हो गया था। मैंने देखा कि गेट बंद हैं और मैं उनके खुलने का इंतजार कर रहा था। मैंने इस दौरान कॉफी पी और इंतजार किया, लेकिन कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई। जब मैं नीचे गया तो 10:30 बज रहे थे और बहुत लंबी लाइन थी।”

प्लेन क्रैश की खबर के बाद असीस ने क्रू मेंबर को लगाया गले

असीस ने बताया कि इस दौरान उसकी क्रू मेंबर के साथ काफी बहस हुई। उन्होंने बताया कि प्लेन टेकऑफ कर चुका है और क्रूब मेंबर ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया, लेकिन जब हादसे की खबर आई तो असीस ने उस क्रू मेंबर को गले से लगा लिया। यह अविश्वसनीय स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। असीस ने इंटरव्यू में कहा है कि वह उस क्रू मेंबर के आभारी हैं जिन्होंने उसे फ्लाइट पर नहीं चढ़ने दिया और उनकी जान बच गई।

वैसे असीस इकलौते ऐसे शख्स नहीं हैं जो किस्मत के धनी रहे बल्कि एक और यात्री ने अपनी गलती के कारण इस फ्लाइट को मिस कर दिया था। उस शख्स ने भी मीडिया को कहा कि भगवान का शुक्र है कि हम उस विमान में नहीं चढ़े। हमें नहीं पता था कि उस विमान का यह हाल होने वाला है। हमें लगा कि यह लैटम के साथ होने वाला है, और लैटम बंद था। मैं एयरपोर्ट जल्दी पहुंच गया और इंतजार किया, इंतजार किया और कुछ नहीं हुआ।’