Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना अजीबो-गरीब और हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने लोगों को दंग कर दिया। इस वीडियो में एक युवती जो बिल्कुल हिरोइन सी लग रही है जहरीले सांप को रेस्क्यू करती नजर आ रही है। युवती का कॉन्फिडेंस और उसका अंदाज देखकर यूजर्स हैरान रह गए।

युवती ने सांपों को अपने हाथ से पकड़ा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर saiba__19 ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि एक युवती जिसने साड़ी पहनी हुई है और बिल्कुल हिरोइन सी तैयार है वो सांप को रेस्क्यू करने पहुंची है। वो बिना किसी डर के एक नहीं बल्कि दो दो सांपों को अपने हाथों से पकड़ लेती है। उसका आत्मविश्वास देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। वह बड़े आराम से सांप को इस तरह संभालती है जैसे मानो वो कोई खिलौना हो। कुछ ही सेकेंड में वह सांप को पकड़कर सुरक्षित डब्बे में डाल देती है।

बच्चे ने कुछ ही सेकेंड में खतरनाक सांप को किया रेस्क्यू, Viral Video देख यूजर्स बोले – छोटू का यमराज के साथ उठना-बैठना है

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। वीडियो जो अब सनसनी फैला रहा है के कैप्शन में लिखा है – वन्यजीव रेस्क्यू : 2 विषहीन रैट स्नेक सुरक्षित रूप से रिलोकेट किए गए। आज हमें एक आवासीय क्षेत्र के पास पाए गए दो रैट स्नेक के बारे में एक कॉल का जवाब मिला। ये सांप विषहीन हैं और मनुष्यों के लिए पूरी तरह से हानिरहित हैं। कृपया बिना उचित प्रशिक्षण के सांपों को संभालने का प्रयास न करें।

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने युवती के साहस की तारीफ की है तो कुछ ने उसे ट्रोल भी किया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इतनी खूबसूरत लड़की ने सांप को पकड़ा तो सांप भी आराम से पकड़ने दे रहा है। अभी लड़का पकड़े तो देखो दौड़ाकर कटेगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे लगा सांप पकड़ने के बाद यह डांस करेगी।”

नाइट पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की जीप में घुसा विशालकाय अजगर, डर के मारे अंदर ही बैठे रहे जवान और फिर…, Viral Video देख सहमे यूजर्स

तीसरे यूजर ने कहा, “वह सांप पकड़ने में बहुत सहज है और बहुत सुंदर भी है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मेरे घर में हर रोज सांप आते रहते हैं… क्या आप मेरे घर की सांप पकड़ने वाली बनोगी।” बहरहाल, यह वीडियो इस बात की भी याद दिलाता है कि सांप जैसे खतरनाक जीवों से खेलना आसान नहीं है और इसके लिए हिम्मत और अनुभव दोनों चाहिए।

हालांकि, विशेषज्ञ भी हमेशा यही सलाह देते हैं कि बिना ट्रेनिंग के सांप को छूने की कोशिश न करें क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है। फिलहाल यह युवती सोशल मीडिया पर छा चुकी है और लोग उसकी बहादुरी और खूबसूरती की तुलना फिल्मों की हिरोइन से कर रहे हैं।