झारखंड में घर में घुस आए बाघ को बचाने में बहादुरी का परिचय देने वाले पिता और पुत्री को वन विभाग ने शुक्रवार को सम्मानित किया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 25 जून की सुबह करीब साढ़े चार बजे मुरी थाना क्षेत्र के मरदु गांव में पुरंदर महतो के घर पर एक नर बाघ घुस आया। महतो की बेटी सोनिका कुमारी और एक अन्य लड़की किसी तरह घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
जगुआर और मगरमच्छ के बीछ छिड़ी जंग, कौन किसका कर रहा है शिकार, किसकी हुई जीत, देखें Viral Video
अधिकारी ने बताया कि आदमखोर बाघ घर के अंदर था और महतो ने अपनी बेटी के साथ मिलकर दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पलामू बाघ अभयारण्य ( PTR) से एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और बाघ को सफलतापूर्वक पिंजरे में बंद कर दिया। उन्होंने य़ह भी बताया कि अगले दिन बाघ को पीटीआर में छोड़ दिया गया।
पिता महतो और कक्षा 10 में पढ़ने वाली उनकी बेटी को उनकी बहादुरी के लिए 1.20 लाख रुपये का चेक दिया गया जबकि, रांची में 76वें वन महोत्सव के अवसर पर वन संवर्धन और संरक्षण में भी उनके इस योगदान के लिए 21 हजार रुपये का एक अलग चेक दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर और अन्य की मौजूदगी में चेक सौंपे। इस घटना को लेकर हर तरफ पिता और बेटी की बहादुरी की तारीफ हो रही है, उन्होंने ना सिर्फ अपनी जान बचाई बल्कि टाइगर को भी सुरक्षित घर में कैद कर वनविभाग को इसकी जानकारी दी। Nagin Viral Video: कांच को देखकर अपने असली रूप में आई नागिन, शख्स ने सांप के सामने आईना रखकर किया ये दावा, देखें