Kanpur Dehat Viral Video : कानपुर देहात में हुई घटना को लेकर प्रशासन और सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिवार वालों से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें परिजनों की तरफ से की गई मांग का हिस्सा काट दिया गया है। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने हमला बोला है।
ब्रजेश पाठक ने की पीड़ितों से बात
कानपुर के कमिश्नर राज शेखर ने वीडियो कॉल पर पीड़ित परिजनों की उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से बात करवाई। जैसे ही पीड़ित परिजन कैमरे पर आये, उपमुख्यमंत्री ने बोला शुरू कर दिया और कहा कि हम दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे, सरकार आपके साथ खड़ी है। हालांकि ब्रजेश पाठक द्वारा शेयर किये गये वीडियो में पीड़ित परिजनों की मांग का हिस्सा नहीं दिखाया गया, इसी पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने ऐसे बोला हमला
अखिलेश यादव ने बातचीत का पूरा वीडियो शेयर कर लिखा है, “दिखावटी भाजपाई संवेदना का शर्मनाक वीडियो! भाजपाइयों ने अपना हिस्सा तो दिखा दिया लेकिन पीड़ित की मांग का हिस्सा काट दिया। ये भाजपाई असंवेदनशीलता का निकृष्टतम रूप है।” बता दें कि अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें परिजन उपमुख्यमंत्री से आर्मी मैन गौरव दीक्षित, एसडीएम् और एसएचओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Laljitkrntikari यूजर ने लिखा कि रामराज्य मे कुछ नहीं होने वाला है, जनता को धोखा के अलावा कुछ मिला ही नहीं है। @ISatyaDeoShukla यूजर ने लिखा कि घर के अंदर पुलिस और राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में मां बच्चे जलकर मर गए अब तक कितनी गिरफ्तारी हुई? @santoshyadavSP यूजर ने लिखा कि वीडियो में लग रहा है जैसे नेता जी किसी रैली में भाषण दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि थोड़ी बात कम से कम पीड़ित पक्ष का भी सुन लेते, उपमुख्यमंत्री जी। अपनी बात तो आप हमेशा कहते ही रहते हैं। @SanjayY19977957 यूजर ने लिखा कि बृजेश पाठक तो जैसे चुनावी रैली कर रहे हैं। आप मेरे भाई, घर वाले हो कह कर पीड़ित को गुमराह कर रहे हैं। अखिलेश यादव को जवाब देते हुए @rajachaudhary99 यूजर ने लिखा कि आप ट्विटर छोड़ कर जमीन पर कब आओगे नेताजी ? सत्ता पक्ष की तानाशाही की एक वजह विपक्ष की कमजोरी भी है।