सड़क पर स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने का कई युवकों को चस्का लगा हुआ है। हालांकि स्टंट के दौरान कई बार गंभीर घटनाएँ भी हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें बाइक पर सवार तीन युवक स्टंट कर रहे थे लेकिन उन्हें ऐसा सबक मिला, जिसे वह जिंदगी पर नहीं भूल पाएंगे।

बाइक सवार युवक कर रहे थे स्टंट

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर तीन युवा सवार हैं। वह बाइक को सही से चलाने के बजाय, उसे लहराने लगते हैं। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ता है और वह डिवाईडर से टकरा जाते हैं। टकराने के बाद क्या हुआ, यह वीडियो वीडियो तो नहीं है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें गंभीर चोट जरूर आई होगी।

ऐसे मिली सजा

डिवाईडर से टकराने के बाद गाड़ी सड़क पर रगड़ते हुए कुछ दूर तक जाती है जबकि लड़के सड़क पर गिर जाते हैं। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स पुलिस से कार्रवाई की मांफ कर रहे हैं तो कुछ तंज कसते हुए कह रहे हैं कि और करो स्टंट सड़क पर।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा – “शेख सराय फेज 1 रोड और मालवीय नगर की सड़कों पर यह एक आम दृश्य है, लेकिन मैं शायद ही कभी दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान लेगी। गलत पार्किंग, रात में तेज रफ्तार बाइक, अनियंत्रित ट्रैफिक लेकिन दिल्ली पुलिस नजर नहीं आती।” इस पर जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले को संबंधित थाने को सूचित कर दिया गया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि वह रील बनाने के लिए जानबूझकर कर गिरे हैं!

गोपाल सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “स्टंट करने वाले लड़के बिना हेलमेट जा रहे हैं खुद भी मरेंगे और दूसरों को भी मारेंगे। ऐसे स्टंट करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा – “गाड़ी का नम्बर प्लेट झारखंड के जमशेदपुर का है, वहां की पुलिस को इस पर एक्शन लेना ही चाहिए।” एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो। इनकी वजह से सड़क पर पैदल चलना भी सुरक्षित नहीं है।