Wedding Viral Video: शादियों में आपने दुल्हन की सहेलियों और रिश्तेदारों को जमकर डांस करते तो खूब देखा होगा, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लड़कों ने ऐसा धमाल मचाया कि सभी देखते ही रह गए। दोस्त की शादी में कुछ युवकों ने बॉलीवुड के पॉपुलर गाने ‘घूंघट की आड़ से’ पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर पूरी महफ़िल ही लूट ली।
लड़कों के डांस ने लूट ली पूरी महफिल
लड़कों का डांस इतना मजेदार और एनर्जेटिक था कि जिसने भी वीडियो देखा, वह तारीफ किए बिना नहीं रह सका। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाई देता है कि चार–पांच युवक दुल्हन की सहेलियों की स्टाइल में घूंघट डाले हुए स्टेज पर आते हैं। जैसे ही संगीत शुरू होता है, सभी एक साथ परफेक्ट सिंक्रोनाइज़ेशन के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं।
उनकी एक्टिंग, एक्सप्रेशन और गाने पर किया गया कोरियोग्राफ्ड मूवमेंट देखकर ऐसा लगता है जैसे वे लंबे समय से इसी दिन का इंतजार कर रहे थे। स्टेज के नीचे बैठे मेहमान भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि लड़कों ने सिर्फ मजाक–मस्ती के लिए घूंघट नहीं डाला, बल्कि पूरी कोशिश की कि परफॉर्मेंस असली ‘फीमेल डांस ट्रूप’ जैसी लगे।
उनके एक्सप्रेशन, हाथों की मुद्राएं और घूंघट संभालते हुए किए गए स्टेप्स हर किसी को खूब गुदगुदाते हैं। बैकग्राउंड में खड़े दोस्त भी तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते नजर आते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “इनकी परफॉर्मेंस ने तो दुल्हन की सहेलियों को भी पछाड़ दिया।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक यूजर ने मजाक में कहा, “शादी में ऐसे ही दोस्तों की जरूरत होती है।” वहीं कई लोग यह कहते भी दिखाई दिए कि लड़के शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते और यह वीडियो उसका बेहतरीन उदाहरण है। कुछ कमेंट्स ने तो यह तक लिखा कि यह डांस परफॉर्मेंस शादी की हाइलाइट बन गई और असली मज़ा इसी एक्ट ने लूट लिया।
वायरल वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, और लोग इसे बार-बार देखकर शेयर कर रहे हैं। कुल मिलाकर, ‘घूंघट की आड़ से’ गाने पर लड़कों का यह डांस सोशल मीडिया पर खुशी और ठहाकों की वजह बन गया है। ऐसी दोस्ती और ऐसी मस्ती शायद हर शादी को यादगार बना देती है।
