Elephant Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स कंफ्यूज हैं कि हंसे या हैरान हों। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लड़के जमीन पर लेटे हुए हैं और उनके बीच से विशालकाल हाथी गुजर रहा है। हाथी बड़ी सावधानी से अपने पांव रख रहा है। हालांकि, लड़कों की इस हरकत को देखकर यूजर्स का कहना है कि भाई कोई इतना ज्यादा ट्रस्ट कैसे कर सकता है जंगली जानवर पर।
वीडियो देखकर यूजर्स हैरान रह गए
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर _damnarm ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि लड़के हाथी के साथ प्रैंक वीडियो बना रहे हैं। कुछ लड़के जमीन पर लेटे हुए हैं। जबकि एक लड़का वहां खड़े हाथी को गाइड कर रहा है ताकि वो लड़कों के बीच से गुजर सके। वीडियो में दिखाया गया है कि हाथी एकदम सधे हुए कदम रख रहा है और आखिरकार वो लड़कों के बीच से बिना उन्हें चोट पहुंचाए क्रॉस कर जाता है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब तीन लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने इस तरह की हरकत को खतरनाक बताया है। जबकि कुछ ने जानवरों को इंसानों से ज्यादा वफादार बताया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “क्या होगा अगर हाथी का बदमाशी का मूड हो जाए।” दूसरे यूजर ने कहा, “एक गलती, अगले दिन समाचार पर।” तीसरे यूजर ने कहा, “कंटेंट ऐसा बनाओ कि कोई और कॉपी ही ना कर पाए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इंसानों ने इंसान का भरोसा तोड़कर जानवर को भरोसे लायक समझ लिया है।”
यह भी पढ़ें – रेलवे ट्रैक पर गिरी बेटी तो पिता बन गए ढाल, इस तरह बचाई मासूम की जान, Viral Video देख यूजर्स ने किया सलाम
गौरतलब है कि बीते दिनों भी हाथी का एक फनी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि हाथियों का एक झुंड सड़क की ओर बढ़ रहा है। तभी सड़क की ओर से दो लड़की स्कूटी से आती दिख रही हैं। जानवर और लड़कियां एक-दूसरे को अपनी ओर आते देख कुछ पल को सहम जाते हैं। हाथियों का झुंड कुछ पल को रुक जाता है। फिर रास्ता बदल कर भाग जाता है।