उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक शादी में समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों ने सड़क पर नोट उड़ाए। नोट बीनने के लिए राहगीर सड़क पर दौड़ पड़े और नोट बीनने लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो यूपी पुलिस ने कई गाड़ियों के चालान काट दिए। सभी गाड़ियों पर तीन लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
बताया जा रहा है दिल्ली के शाहीनबाग़ से कारसवार ग्रेटर नोएडा के बिसरख में एक शादी में जा रहे थे। इसी बीच कार सवार ने सेक्टर 37 के पास सड़क पर नोट उड़ाए थे। इसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस सक्रिय हुई और नोट उड़ाने वाली गाड़ियों के चालान काट दिए।
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 17 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है। एक गाड़ी पर 33 से 35 हज़ार रुपए का चालान किया गया है। इस तरह 12 गाड़ियों के ₹3.94 लाख के चालान किए हैं। जबकि पांच गाड़ियां ज़ब्त की गई हैं। सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रहीं कारों से लोग लटके हुए थे और कार के अंदर से सड़क पर नोट उड़ा रहे थे।
सड़क पर नोट देख लोग उसे बीनने के लिए दौड़ पड़े थे। जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि नोट उड़ाने वालों में दूल्हे के दोस्त और कुछ रिश्तेदार शामिल थे। हालांकि ये सभी बारात की जगह पुलिस थाने पहुंचे गए।
नोट उड़ाने के बाद सामने आई तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि सजी गाड़ियों के सामने खड़े कर लड़कों की तस्वीरें ली गईं, जो वायरल हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि पांच गाड़ियों को सीज कर दिया गया जबकि 12 गाड़ियों का ई चालान किया गया है। जुर्माने के तौर पर कुल 3,96,000/- रुपए वसूला गया है।