झारखंड के धनबाद से अजीबो गरीब खबर सामने आ रही है, यहां एक शख्स ने जहर खा लिया इसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब यह खबर प्रेमिका को लगी तो वह भागे-भागे अस्पताल पहुंची और अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर बड़ा फैसला ले लिया। प्रेमिका अस्पताल पहुंची, वहां बेड पर पड़े प्रेमी की हालत देखकर उसके गले लगकर रोने लगी और फिर उसने वहीं पर उससे शादी करने का फैसला किया।

इसके बाद अस्पताल के बेड पर ही प्रेमी ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग प्रेमिका की हिम्मत की दाद दे रहे हैं और कह रहे हैं कि प्यार करने वाली हो तो ऐसी। हालांकि कई लोगों का यह बात रास नहीं आ रही, वे दोनों को गलत बता रहे, चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

अंग्रेजी का पेपर देने गई थी छात्रा, बोर्ड परीक्षा से पहले प्रेमी से खुशी-खुशी मांग भरवाकर लौटी, और फिर… देखें Viral Video

धनबाद में इस प्रेम कहानी की हर तरफ चर्चा हो रही है, लोग जोड़े की दाद दे रहे हैं। कई लोगों ने लड़की की हिम्मत को सराहा है, लोगों का कहना है कि लड़के ने जहर खाया तो प्रेमिका पीछे नहीं हटी और उसका साथ दिया। हालांकि कई लोग इससे सहमत नहीं हैं। दरअसल, दोनों पिछले दो सालों से एक-दूसरे से कथित तौर पर प्यार करते थे। दोनों शादी कर साथ जीना चाहते थे मगर लड़की के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। शादी में हो रही बाधा को देख युवक ने जहर खाकर खुद की जिंदगी खत्म करनी चाही। लड़की के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे इसी कारण लड़की भी पीछे हट रही थी। मामला निरसा के कुमारडूबी का है।

लड़के ने लड़की को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन घरवालों की वजह से वह तैयार नहीं हो रही थी। इससे आहत होकर लड़के ने जहर खा लिया। लड़के के घरवाले उसे फौरन अस्पताल लेकर गए, घर में रोना-पीटना मच गया। लड़के के एक दोस्त ने इसकी जानकारी लड़की को दी, यह सुनकर वह घबड़ा गई और भागते हुए अस्पताल पहुंची। उसके परिजन ने उसे रोकने की काफी कोशिश की मगर वह नहीं मानी, अस्पताल में उसने देखा की उसका प्रेमी बेड पर पड़ा है, उसके हाथ में स्लाइन लगा है।

दोनों एक-दूसरे को देखकर गले लगकर रोने लगे। इसी बीच दोस्तों ने उनके लिए मंगलसूत्र, सिंदूर औऱ शादी के जोड़े का इंतजाम किया। बेड पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिकी की मांग में सिंदूर भरा, मंलसूत्र पहनाया और शादी कर ली। दोनों का कहना है कि हम शादी करना चाहते थे, घरवाले राजी नहीं थे हमने अब शादी कर ली। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है?

मां को मजदूरी के नहीं मिलते थे पूरे पैसे, IAS बनकर बेटे ने लिया पूरा हिसाब, सच्ची कहानी पढ़ फट जाएगा कलेजा