Funny Viral Video: बच्चों को स्कूल भेजना माता-पिता के लिए कभी-कभी किसी मिशन से कम नहीं होता। कोई नींद का बहाना बनाता है, कोई बुखार का – लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक नया वीडियो बच्चों की शरारतों की “क्रिएटिविटी” को एक नया लेवल दे रहा है।

चारपाई से सांप की तरह लिपट गया बच्चा

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में एक छोटा बच्चा स्कूल न जाने के लिए ऐसी हरकत करता है जिसे देखकर हर कोई मुस्कुरा देता है। बच्चा स्कूल जाने से बचने के लिए चारपाई से सांप की तरह लिपट जाता है। घरवाले उसे उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी वह चारपाई से लिपटे रहता है और वहां से टस से मस नहीं होता है।

बच्चे ने पूरे घर में फैला दिया आटा, गुस्साई मां ने पूछा किसने किया तो दिया ऐसा जवाब, Viral Video में दिखी मासूमियत, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

हालांकि, पूरे वीडियो में मजेदार बात यह है कि घरवाले भी उससे कम नहीं निकले — उन्होंने बच्चे को मनाने की बजाय चारपाई समेत उठा लिया और सीधा स्कूल पहुंचा दिया! यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक यूजर ने लिखा, “गजब का छात्र है किस तरह से खटिया से लिपटा हुआ है… लगता है इसे अनपढ़ ही रहना है।” दूसरे यूजर ने कहा, “सर, ऐसा क्या कारण है कि बच्चा स्कूल जाने से इतना डर रहा है….?” तीसरे यूजर ने कहा, “ऐसे स्कूल भेजने से क्या होगा, बच्चे को प्यार से समझाएं अगर कोई डर है तो उसे दूर करें। मन से जायेगा वो काम आयेगा।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे तो वो पीछे वाला बच्चा दिखा जो विद्यालय के गेट पर चौखट को प्रणाम करके ही प्रवेश किया।”

ठेकुआ जरूरी है… लोको पायलट ने छठ पूजा का प्रसाद लेने के लिए रोक दी ट्रेन, ‘आस्था के ब्रेक’ का Viral Video देख यूजर्स हुए गदगद

वीडियो में बच्चे की हरकत और घरवालों की “जुगाड़ू समझदारी” देखकर इंटरनेट हंसते-हंसते लोटपोट हो गया है। यह वीडियो उन लाखों लोगों को रिलेट करता है जो कभी ना कभी स्कूल न जाने के लिए तरह-तरह के बहाने बना चुके हैं। इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बच्चों की मासूमियत और घरवालों की “देसी समझदारी” का कॉम्बिनेशन हमेशा एंटरटेनिंग होता है।