Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने अपनी मां के साथ ऐसा मजाक किया कि देखने वाले हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। वीडियो में युवक अपनी मां से कहता है कि वह अपनी “गर्लफ्रेंड” से बात करवाना चाहता है।
AI असिस्टेंट से महिला ने की बात
मां थोड़ी झिझकते हुए मान जाती हैं, लेकिन जैसे ही फोन पर आवाज आती है — असल में वह कोई इंसान नहीं बल्कि ChatGPT की AI आवाज होती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपने फोन को मां के सामने रखता है और कहता है, “मम्मी, ये मेरी गर्लफ्रेंड है।” तभी मां फोन लेती और बात करता शुरू कर देती है।
बिक नहीं रहे थे केले तो रोने लगी महिला, तभी फरिश्ता बनकर आया शख्स, खरीद लिया सारा फल और…, Viral Video में दिखी इंसानियत की सच्ची झलक
हलो कहते ही AI का जवाब आता है। महिला पहले उससे उसका नाम-पता पूछती है और फिर यह कहती है कि वो बताए कि उसके मम्मी पापा कहां रहते हैं वो अपने बेटे का रिश्ता लेकर आएगी। इस पर AI की ओर से जवाब आता है कि वो उनके बेटे की गर्लफ्रेंड नहीं है। लेकिन वो उसकी हमेशा मदद करेगी। इस पर मां बेटे को फोन पकड़ाते हुए कहती है कि देख लिया ना आजकर गर्लफ्रेंड कितनी धोखेबाज होती हैं।
मां की बातें और मासूमियत देखकर बेटा हंस पड़ता है। जबकि, मां की मासूम प्रतिक्रिया यूजर्स का भी दिल जीत लेती है। यह वीडियो मां-बेटे की प्यारी नोकझोंक और मासूमियत से भरा है, जिसे देखकर यूजर्स खूब हंस रहे हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा – मुझे दुख है भाई का ब्रेकअप हो गया, धोखा हो गया। दूसरे यूजर ने कहा – चाची जी ने लास्ट में जो कहा न.. ग़जब।
कई लोगों ने इस वीडियो को “Cutest prank of the year” कहा। यह वीडियो इस बात की याद दिलाता है कि चाहे टेक्नोलॉजी कितनी भी आगे क्यों न बढ़ जाए, भारतीय माओं की सादगी और मासूमियत हमेशा दिल को छू जाती है। बहरहाल वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को लाखों यूजर्स देख और शेयर कर चुके हैं।
