Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा माचिस की तिल्ली जलाकर बाइक में आग लगा देता है और फिर वहां से भाग जाता है। यह घटना देखने में जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही सोचने पर मजबूर करने वाली भी।

स्थानीय लोगों ने बुझाई आग

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर log.kya.kahenge नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि एक बच्चा घर के बाहर खड़ी बाइक के पास आता है। उसके हाथ में माचिस की डिब्बी होती है। कुछ देर तक वो बाइक को देखता रहता है और फिर शरारत में माचिस जलाकर बाइक की ओर फेंक देता है।

कुछ ही सेकेंड में बाइक धधकने लगती है और आसपास धुआं फैल जाता है। यह देखकर बच्चा वहां से भाग खड़ा होता है। जबकि अन्य लोग आकर आग बुझाते हैं। साथ ही यह पता लगाने के लिए इधर-उधर देखने लगते हैं कि आखिर आग लगाई किसने है?

मॉल में पालतू बकरी लेकर पहुंच गया शख्स, कहा – जब लोग डॉगी ला सकते हैं तो मैं क्यों नहीं, Viral Video देख दंग रह गए यूजर्स

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है को हजारों बार शेयर किया जा चुका है। यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “मैंने तो सुना था कि बच्चे मासूम होते हैं, पर यह कैसी मासूमियत है। ऐसे बच्चों पर पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए।” तो किसी ने कहा, “अब समझ आया कि बच्चों को माचिस से क्यों दूर रखा जाता है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया बच्चे के शरारत का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख चुके हैं। इस घटना ने लोगों को बच्चों की निगरानी को लेकर सतर्क कर दिया है। कई लोगों ने वीडियो को चेतावनी के तौर पर शेयर करते हुए लिखा कि “बच्चों की छोटी शरारतें कभी-कभी बड़ी मुसीबत बन सकती हैं।”

मां ने दूध से नहलाया, केक कटवाया… युवक ने तलाक के बाद मनाया जश्न, अब सेलिब्रेशन का Video हो रहा Viral

वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने यह भी अपील की है कि माता-पिता अपने बच्चों को ऐसी चीजों से दूर रखें, खासकर माचिस, लाइटर या पटाखे जैसी चीजें उनके हाथ में न दें। यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि बच्चे भले मासूम हों, लेकिन उनके छोटे-छोटे कदम भी कभी-कभी बड़े हादसे में बदल सकते हैं।