Shocking Viral Video: अभिभावक बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते हैं। उन्हें यह उम्मीद होती है कि अपनी जरूरतों को काटकर भी जिन बच्चों को वो आज अच्छे स्कूल में भेज रहे हैं, वो कल को उनका नाम रौशन करेंगे, उनका सहारा बनेंगे। लेकिन आजकल के बदलते दौर में कुछ बच्चे पढ़ाई से डिस्ट्रैक्ट होकर ऐसे कामों में लग जाते हैं, जिनसे उनकी पढ़ाई और फ्यूचर तो प्रभावित होती ही हैं, माता-पिता के सपने और बच्चों के प्रति उनके विश्वास को भी आघात पहुंचता है।
छात्र ने क्लास में छात्रा को किया प्रपोज
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में क्लासरूम के अंदर छात्र-छात्रा को अशोभनीय हरकत करते हुए दिखाया गया है। छात्र हाथ में फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट लिए एक छात्रा को प्रपोज कर रहा है, जबकि छात्रा शर्माते हुए छात्र के गिफ्ट और प्रजोजल को स्वीकार करते दिख रही है।
वीडियो में दिखाया गया है कि इस पूरी घटना के दौरान क्लास में मौजूद अन्य छात्र-छात्रा वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। जबकि कुछ हैरान होकर दोनों को देख रहे हैं। इस वीडियो ने यूजर्स को नाराज कर दिया है। साथ ही उनके बीच एक चिंता को भी जन्म दे दिया है कि आखिर बच्चे ये किस रास्ते पर जा रहे हैं।
एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो पर यूजर्स ने नाराज और चिंतित होते हुए टिप्पणी की है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से दो लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “समय-समय का दौर है भाई हम लोग गलत दौर में थे बस हमारी गलती यही है।”
दूसरे यूजर ने कहा, “पहले सख्ती में सीख थी, अब स्वतंत्रता में समझ की कमी। डिसिप्लिन और आजादी दोनों का संतुलन जरूरी है, वरना क्लासरूम में भ्रम ही बचता है।” तीसरे यूजर ने कहा, “हम तो खाना बनाने वाली की डांट से भी डरते थे,और आजकल के बच्चों को स्कूल के प्रिंसिपल से भी कोई डर नहीं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इस तरह करने पर हमारे मास्टर जी कितने डंडे पीठ पर तोड़ देते कोई पता ही नहीं होता था। लेकिन आज के चूजे अंडे में निकलते ही ये सब करने लगे है, वो भी सरेआम।”
वीडियो कहां की है, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर सका है। साथ ही छात्र-छात्रा की निजता को ध्यान में रखते हुए हम वीडियो शेयर नहीं कर सकते।