Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो यूजर्स को हंसी से लोटपोट कर देते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में एक स्कूल का लड़का अपनी ही क्लास में पढ़ने वाली लड़की का लिखा हुआ लव लेटर लेकर सीधे टीचर के पास पहुंच जाता है। असली मजा तो तब आता है जब टीचर उससे इसे पढ़ने के लिए कहते हैं और वह उनके सामने जोर-जोर से लव लेटर पढ़ने लगता है।
क्लास में गूंज उठा लव लेटर
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर aapkaculture ने पोस्ट किया है में साफ दिखाई देता है कि टीचर के कहने के बाद लड़का लव लेटर पढ़ना शुरू करता है। टीचर उसे कैमरे में लेटर दिखाने को भी कहते हैं। लेटर में लिखा होता है – अमन मैं तुमसे प्यार करती हूं। तुम्हारी याद में मुझे भूख-प्यास कुछ भी नहीं लग रहा। तुम अपना नंबर इस चिट्ठी में लिख दो।
वीडियो में लड़के की मासूमियत देखते ही बनती है। वह बिना किसी हिचकिचाहट और शर्म के हर लाइन जोर-जोर से पढ़ता है, जैसे वह कोई भाषण दे रहा हो। यहां तक कि टीचर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। जबकि दामिनी नाम की लड़की जिसने चिट्ठी लिखी है वो वहीं खड़ी है और शर्म से लाल होती दिख रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यूजर्स ने इसे हाथों-हाथ लिया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। हजारों लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए। किसी ने लिखा, “एकतरफा ही सही लेकिन मोहब्बत एकदम गहरी वाली है।” तो किसी ने कहा, “देखना एक दिन तू दामिनी के पीछे भागेगा।”
कई यूजर्स ने इस वीडियो को ‘कॉमेडी गोल्ड’ करार दिया है। उनका कहना है कि स्कूल लाइफ की यही छोटी-छोटी बातें यादों को ताजा कर देती हैं और चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने फनी कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “एक दिन तू उससे बात करने के लिए तरस जाएगा।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “यार दामिनी मुंह से बोल दिया होता लिखने की क्या जरूरत थी।”