Train Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। आमतौर पर ट्रेन की यात्रा शोर, भीड़ और भागदौड़ से भरी होती है, लेकिन इस बार एक साधारण सफर कुछ ही पलों में यादगार बन गया। वजह बना एक युवा लड़का, जो अपने गिटार के साथ ट्रेन की बोगी में अचानक गाना गाने लगा, और देखते ही देखते माहौल ‘लाइव कॉन्सर्ट’ में बदल गया।
शख्स ने बॉगी के अंदर बांध दिया शमा
वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि ट्रेन अपनी रफ्तार से चल रही होती है। यात्री अपनी-अपनी सीटों पर आराम कर रहे होते हैं। तभी एक युवक हाथ में गिटार लिए बिना किसी झिझक के सुर छेड़ देता है। वो एवरग्रीन क्लासिक सॉन्ग ‘इंतेहां हो गई’ गाना गाने लगता है।
उसकी मधुर आवाज और गिटार की धुन सुनकर पहले कुछ लोग चौंकते हैं, फिर मुस्कुराते हुए उसे सुनने लगते हैं। धीरे-धीरे पूरा कोच उसकी परफॉर्मेंस में खो जाता है। कुछ यात्री तुरंत अपने मोबाइल निकालकर इस अनोखे पल को रिकॉर्ड करने लगते हैं। बच्चे, बूढ़े, युवा—सबकी आंखों में खुशी और आश्चर्य दिखाई देता है। कई लोग तालियों से उसका उत्साह बढ़ाते हैं। ऐसा लगता है जैसे किसी म्यूजिक इवेंट में दर्शक बैठे हों, न कि एक चलती ट्रेन की साधारण बोगी में।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो को देखने वालों ने इस युवक की खूब सराहना की। किसी ने लिखा— “यह लड़का सिर्फ ट्रेन को नहीं, सबके दिलों को भी ट्यून कर गया।” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा— “भारतीय रेलवे अब मनोरंजन भी देने लगी है, कमाल है!” बहुत से लोगों ने उसकी प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कलाकारों को आगे आने का मौका मिलना चाहिए।
इस वीडियो की सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह दिखाता है कि खुशी और संगीत किसी खास जगह या वक्त के मोहताज नहीं होते। एक साधारण सफर में भी कुछ पलों की धुन यात्रियों की थकान मिटा देती है और माहौल खुशनुमा बना देती है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे छोटे-छोटे पल बहुत मायने रखते हैं — जब कोई कलाकार बिना किसी मंच के, सिर्फ जुनून के साथ अपनी कला दुनिया के सामने रख देता है। यही सरल, अनगढ़ और दिल से निकली कला लोगों के दिलों तक सीधी पहुंचती है। यह वायरल वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि इस बात की भी याद दिलाता है कि संगीत जहां भी होता है, वहां खुशी अपने-आप आ जाती है।
