Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर अपनी आंख पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। कुछ वीडियो रोंगटे खड़े करने वाली होते हैं तो कुछ हंसाने वाले। हालांकि कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सिर्फ वायरल होने के लिए बनाई जाते हैं। कुछ युवा अपनी जान की परवाह किए बिना उल्टे-सीधे स्टंट करते हैं और रील बनाते हैं ताकि वे वायरल हो सकें। कई बार इस तरह के स्टंट जानलेवा भी साबित होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद किसी का भी कलेजा कांप सकता है। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का चलती ट्रेन से अचानक संकरे से पुल पर कूद जाता है और फिर तेजी से दौड़ने लगता है। वीडियो देखने वालों की धड़कनें बढ़ जा रही हैं। पुल के दोनों तरफ कोई रेलिंग नहीं है। वह हंस रहा है और दौड़ रहा है। कई बार वह पुल पर कूद रहा है, वह ट्रेन के साथ रेस लगा रहा है, वह नीचे उतरता है फिर पुल पर चढ़ता है। वह वीडियो शूट करने के लिए कभी आगे देखता है तो कभी पीछे मुड़कर दौ़ड़ने लगता है। इसके बाद वह फिर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रह रहा है, हालांकि यह वीडियो यहीं खत्म हो जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
इस वीडियो दिव्या नामक यूजर ने शेयर किया है, कैप्शन में लिखा है कि वाह बेटा वाह तूने तो बॉलीवुड वालों को भी पीछे छोड़ दिया इतना खतरनाक एक्शन कर के। इस वीडियो पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। देखिए लोगों ने क्या-क्या कमेंट किए हैं। जगुआर और मगरमच्छ के बीछ छिड़ी जंग, कौन किसका कर रहा है शिकार, किसकी हुई जीत, देखें Viral Video
-ऐसे लापरवाह लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
– एक छोटी सी गलती के कारण पटरियों से इसको पोटली में बांधना पड़ेगा
लगता है आज यमराज छुट्टी पे थे इसलिए ये बच गया।
-अबे ऐसे लोगो पर पर कार्रवाई नहीं सीधे धक्का दे देना चाहिए ताकि ऊपर जाकर सोचे कि ऐसा नहीं करना चाहिए था।
- गिर गया तो घर वाले मुआवजा मांगते फिरेंगे।
 - धीमी रफ्तार व पुराना मजबूत चौड़ा पुल है तो कर पाया वो भी चप्पल में। संकरा होता तो पता चलता मूर्ख को!
 - इसे फिल्म में लेना चाहिए, पैसा कमाएगा, ये टैलेंट काम आएगा।
 - 1 घंटे में यह एक उत्कृष्ट पैरा कमांडो बनेगा। इसे सैनिक स्कूल भेजो।
 
यहां देखें Viral Video-
