Mother Son Love: दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक रिश्ता है – मां और बेटे का। दोनों एक दूसरे के लिए बिल्कुल समर्पित होते हैं। वो भी तब जब बेटा किसी महिला का पहला बच्चा हो। वो उसके वो सब करती है जो वो पूरी जिंदगी में शायद किसी के लिए नहीं करती। वहीं, बेटा भी अपनी मां का हर हाल में ख्याल रखना चाहता है। भले ही उसे खुद परेशान होना पड़े पर वो मम्मी को परेशान नहीं देख सकता। वो हर संभव कोशिश करता है कि मां को थोड़ा आराम मिले।

मां का ख्याल रखता दिखा बच्चा

इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को छू लिया और उन्हें भावुक कर दिया है। वीडियो में एक छोटा बच्चा मां का एकदम बड़े बच्चों की तरह ख्याल रखने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो ने यूजर्स को अभिभूत कर दिया है।

‘पापा केक ले आइए, मैं हंसते हुए इस दुनिया से जाना चाहती हूं…’, पिता ने पूरी की लास्ट विश, दिल दुखा रही पूरी कहानी

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर deshdarshandaily ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक महिला जो मेट्रो में कोने वाली सीट पर बैठी हो को नींद आ रही है, उसकी गर्डन मारे नींद की इधर-उधर गिर रही है। ऐसे में उसका सिर कहीं रॉड से टकरा ना जाए इसलिए उसका बेटा अपने दोनों हाथों से रॉड के पकड़कर मां की गर्डन को सहारा देने की कोशिश कर रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो जिसे कोलकाता मेट्रो का बताया जा रहा है को 80 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इमोशनल होकर प्रतिक्रिया दी है।

लड़कों ने बंदर को नाचने पर कर दिया मजबूर, किया इतना ज्यादा मोटिवेट उछल-उछल कर डांस करने लगे ‘मोंकेश भाई’, देखें मजेदार Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ओह… बहुत प्यारा, आप दोनों को प्यार… ओ थकी हुई मां आप भाग्यशाली हैं कि आपको उसके जैसा बेटा मिला… आपकी सारी मेहनत एक दिन सार्थक होगी।” दूसरे यूजर ने कहा, “लोगों को अपने बच्चों का पालन-पोषण इसी तरह करना चाहिए, वह माता-पिता की कड़ी मेहनत को जानते हैं और वह इसकी प्रशंसा करते हैं और यह जुनून होना चाहिए।”

तीसरे यूजर ने कहा, “किसने कहा कि वह एक लड़का है… वह एक वयस्क, भावनात्मक रूप से सहानुभूतिपूर्ण और देखभाल करने वाला आदमी है…” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सालों बाद, उसे मम्मी का बेटा कहा जाएगा और तथाकथित नारीवादी वैसे ही रहेंगे जैसे वे आज हैं… सभी निश्चित टिप्पणियां अलग रूप ले लेंगी… हर किसी को उस तरह का बच्चा चाहिए, लेकिन पति नहीं।”