Funny Instagram Reels: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है, जो हमें हंसने पर मजबूर कर देता है। लेकिन हाल ही में वायरल हुआ यह वीडियो मज़ाक, जुगाड़ और देसी समझदारी—तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन गया है। वीडियो में एक छोटा सा लड़का अपनी नहाने की समस्या को जिस तरीके से हल करता है, उसे देखकर इंटरनेट पर लोग कह रहे हैं—“ये बच्चा बड़ा होकर नहीं, अभी से इंजीनियर है!”

झरने की तरह नीचे गिरने लगता है पानी

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखता है कि लड़का एक बड़े प्लास्टिक बैग में पूरी तरह से पानी भर देता है। पानी भरने के बाद वह उस प्लास्टिक बैग को एक ऊंचाई पर टांग देता है। फिर वो नीचे पहले शरीर में साबुन मलता है और तिनके वाली झाड़ू की मदद से उसमें छेद कर देता है।

मुंबई से किडनैप हुई 4 साल की बच्ची को पुलिस ने बनारस से खोजा, माता-पिता से मिलते ही खिलाखिला उठी बिटिया

वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही छेद होते हैं, बैग से पानी बूंदों की तरह नहीं बल्कि झरने की तरह नीचे गिरने लगता है। लड़का इस ‘जुगाड़ झरने’ के नीचे खड़ा होकर इतने मज़े ले-लेकर नहाता है कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।

वीडियो में उसकी मासूम मुस्कुराहट, आत्मविश्वास और जुगाड़ बनाने की गंभीरता देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा—“बीरबल का चेला असली में यही बच्चा है।” तो किसी ने मजाक में कहा—“कौन कहता है कि भारत टैलेंटेड लोगों की धरती नहीं? यहां तो नल खराब हो जाए तो भी जुगाड़ का झरना तैयार हो जाता है!”

अंधेरी रेलवे स्टेशन का चौंकाने वाला VIDEO वायरल, प्रार्थना थी या कुछ और… हर तरफ हो रही चर्चा; आखिर हुआ क्या था?

बहरहाल यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर हो रहा है और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ बटोर चुका है। इंटरनेट पर अक्सर खतरनाक या अजीब वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो इसलिए खास है क्योंकि यह हमें हंसाता भी है और यह भी याद दिलाता है कि देसी दिमाग से बढ़कर कोई चीज नहीं। यह छोटा सा लड़का एक बार फिर साबित करता है कि जुगाड़ कला सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि हमारे बच्चों में भी जन्मजात होती है।