बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच प्यार और तकरार के कई किस्से आपने सुने होंगे। दोनों के बीच ब्रेकअप के भी कई अजीब कारण सुनने को मिलते हैं। अब एक लड़के का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने गर्लफ्रेंड से कह रहा है कि तुझे बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि गुलाम चाहिए। इसके अलावा वह कह रहा है कि तेरे चक्कर में मैंने मैच तक छोड़ दिया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ऑडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक लड़का कह रहा है कि सुन रोशनी एक तो तू पहले ही अकड़ू थी, ऊपर से जब से तूने बाल लाल कराए हैं। तेरा दिमाग और भी खराब हो गया है। तेरे चक्कर में इंडिया पाकिस्तान का मैच मिस कर दिया था मैंने, तुझे रोज मोमोज खाने होते हैं। 633 कैलरीज होती हैं हर प्लेट में, उनको पचाने के लिए जिम में मेहनत करनी पड़ती है।

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को दिया संदेश

ऑडियो में लड़का आगे कहता है, ‘देख, बूरा मत मानना, तुझे बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि गुलाम चाहिए और मुझसे गुलामी नहीं होगी। बाय!’ X पर इस ऑडियो टेप को @tanishaitaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो वायरल हो रहा है। तमाम सशल मीडिया यूजर्स की इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोगों ने बताया कि इस लड़के का डायलोग काफी हदतक एक टीवी शो के सीन से मिलता जुलता है।

एक यूजर ने लिखा, ‘इंडिया पाकिस्तान का मैच छोड़ने के बाद ब्लॉक करना तो बनता ही है।’ @Sochtee_hai ने लिखा, ‘रोशनी, तुम किसी ऐसे इंसान के लायक हो जो तुम्हारा हाथ पकड़कर कहे, मुझे तुम्हें मोमोज खाते हुए देखना अच्छा लगता है।’ एक ने लिखा, ‘ये बंदा कैलोरी काउंट करके मोमोज खाता है और मैं ये भी नहीं काउंट करता हूं मैंने मोमोज कितने खाए!’

एक ने लिखा, ‘रोशनी को इस बेचारी की जिन्दगी में अँधेरा नहीं करना चाहिए था।’ आयुषी ने लिखा, ‘जाने दो उसको रोशनी जो साथ में मोमोज खाएगा नहीं चल सकता वो जिंदगी भर साथ क्या देगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘भारत बनाम पाक मैच तो समझ सकती हूं पर रोशनी ने तो सिर्फ मोमोज खाने हैं यार, इसमें तुझे BFनहीं गुलाम चाहिए ये क्या बात हो गई भाई?’

यह भी पढ़े:

इस फोटो पर राहुल गांधी को कर रहे थे ट्रोल, भड़कीं कांग्रेस प्रवक्ता, बताया कि आखिर कौन है वो लड़की

ट्रॉली पर लदे थे बड़े-बड़े खंभे, बिना ड्राइवर के ही सड़क पर चलने लगा ट्रैक्टर; वायरल हो रहा देसी जुगाड़ का वीडियो