Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्यारा-सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया है। वीडियो में एक छोटा लड़का अपने नवजात भाई को जब पहली बार अस्पताल में अपनी मां के पास लेटा हुआ देखता है तो भोलेपन से पूछ बैठता है — “इसकी मम्मा कहां है. क्या इसकी मम्मा नहीं है?”।

एक्सप्रेशन देख हर किसी की हंसी छूट गई

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि मां ने बच्चे को मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं ही इसकी भी मम्मा हूं।” इतना सुनते ही बच्चा कुछ पल के लिए हैरान रह जाता है और फिर बड़ी मासूमियत से अपने भाई की ओर देखने लगता है। बच्चे के चेहरे का वह कन्फ्यूजन और मासूम एक्सप्रेशन देख हर किसी की हंसी छूट गई।

‘भैया, क्या कर रहे हो…?’, महिला पैसेंजर के साथ रैपिडो बाइक टैक्सी चालक ने की बदसलूकी, गिरफ्तार

यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है और लाखों लोग इस छोटे बच्चे की नादानी और प्यारे रिएक्शन पर फिदा हो गए हैं। कई यूजर्स ने लिखा, “इस वीडियो ने तो दिन बना दिया।” वहीं कुछ ने मजाक में कहा, “बच्चा शायद सोच रहा है कि अब मम्मा शेयर करनी पड़ेगी।”

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने प्यार भरे इमोजी और मजेदार रिएक्शन दिए हैं। किसी ने लिखा, “ये बच्चा तो बिल्कुल सच बोल गया, भाई आया तो प्यार बंट गया।” तो किसी ने कहा, “बच्चों की मासूमियत ही सबसे खूबसूरत चीज होती है।”

पासिंग आउट परेड के बाद बेटे ने पहनाई अंगूठी तो छलक पड़े मां के आंसू, लाल की सफलता की खुशी में पिता भी दिखे गदगद, देखें Viral Video

यह छोटा सा पल हर उस परिवार से जुड़ा है जहां घर में नया सदस्य आता है — बच्चे का प्यार, जिज्ञासा और थोड़ा-सा असमंजस सब एक साथ झलकता है। वीडियो सिर्फ मनोरंजक ही नहीं बल्कि यह भी दिखाता है कि बचपन की सच्चाई और मासूमियत कितनी खूबसूरत होती है।