Navjot Singh Sidhu: कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बेबाकी से बोलते हैं। वह किसी भी मसले को अपने शायराना अंदाज में बयां करते हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मिली करारी हार को लेकर सिद्धू ने ट्वीट किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। उनके इसी ट्वीट को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उनपर तंज कसा है। दरअसल सिद्धू ने पार्टी की हार के बाद ट्वीट किया था-‘ज़िन्दगी अपने दम पर जी जाती है, औरो के कंधों पर तो जनाजा उठा करता है|’

शायराना अंदाज में उनके लिखे ट्वीट पर अशोक पंडित ने उनपर निशाना साधते हुए लिखा- ‘आप लोगों का जनाजा 23 मय को उठ चुका है ! चौथा भी हो चुका है ! अब बरसी में मिलेंगे!’ अशोक पंडित के इस जवाब को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। 3000 से ज्यादा लोगों ने उनके ट्वीट को लाइक किया है। साथ ही यूजर्स कमेंट बॉक्स में सिद्धू पर हमला बोलते हुए लिख रहे हैं कि आप राजनीति से कब सन्यास ले रहे हैं। तो कोई लिख रहा है कि ये जिंदा हैं राजनीतिक तौर पर।

https://twitter.com/ashokepandit/status/1133346272910368768

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस की हार को लेकर किया गया ट्वीट काफी वायरल हुआ था। काफी लोगों ने उस ट्वीट को पढ़ा था और पार्टी की हार पर लोगों ने निशाना भी साधा था। नवजोत के उस कमेंट पर भी लोग निशाना साध रहे हैं जिसमें उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी के हारने पर राजनीति के छोड़ने की बात कही थी। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सिद्धू नजर नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही पिछले दिनों सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्रियों ने सिद्धू पर जमकर हमला बोला था। कैप्टन ने तो बठिंडा में हार के लिए सिद्धू को ही जिम्मेदार ठहराया था। बता दें कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने  कहा था कि अगर सिद्धू वहां न जाते तो राजा वड़िंग और ज्यादा अंतर से हारते।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)