अपने चुभते ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सासंद और अभिनेता परेश रावल ने गुजरात में आई भयंकर बाढ़ को लेकर एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। रावल ने ट्वीट कर लिखा, ‘गुजरात में आई विकट के बाढ़ के समय लोगों की मदद करने की बजाय कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने के लिए अपने विधायकों को वहां से हटा लिया!’ भाजपा सांसद ने ट्वीट ऐसे समय में किया है जब कांग्रेस ने गुजरात के अपने 44 विधायकों को शनिवार (29 जुलाई, 2017) सुबह अहमदाबाद से बेंगलुरु के पास के एक निजी रिसॉर्ट में शिफ्ट किया है। दरअसल पार्टी आलाकमान को डर है कि विरोधी पार्टी उनके विधायकों को तोड़ सकती है। और चुनाव से पहले उन्हें अपने पाले में ला सकती है। गौरतलब है कि बीते दिनों गुजरात के कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वहीं परेश रावल के ट्वीट का जवाब देते हुए रिसर्च स्कॉलर सिड ने निशाना साधा है। सिड ने रावल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘बाढ़ प्रभावितों को फूड पैकेट देने की बजाय आपकी पार्टी विधायकों को पैसे दे रही है, ताकि वो सत्ता में बने रहें?’ जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात और असम समेत भारत के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या 110 से ज्यादा हो गई है। जबकि 36 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (25 जुलाई, 2017) को गुजरात में भीषण बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बचाव कार्य के लिए 500 करोड़ रुपए और बाढ़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को दो लाख रुपए, साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों के राज्य छोड़कर जाने पर भाजपा गुजरात अध्यक्ष ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा है। मामले में भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘आज, जब गुजरात के लोग प्राकृति की मार झेल रहे हैं ऐसे में कांग्रेस अपने विधायकों को राज्य से बाहर ले गई। सभी विधायकों के फोन भी स्विच ऑफ कराए गए हैं।’
Instead of helping ppl of Guj in such grim situations Cong shifts MLA away from flood n calamity to remain in the race of power!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 29, 2017
Instead of distributing food packets to those affected in floods your party is distributing money packets to MLA’s to remain in power? https://t.co/Z7RyrLzKAL
— Sid (@sidmtweets) July 29, 2017
Today,when ppl are surrounded by floods due to natural calamity, Cong has switched off all MLAs phone: BJP Gujarat in-charge Bhupendra Yadav pic.twitter.com/iKxOhu9Zbc
— ANI (@ANI_news) July 29, 2017
They have been taken to Bengaluru with so much expenses, given all facilities, on the other hand people are in distress: Bhupendra Yadav pic.twitter.com/71tRWKdgTj
— ANI (@ANI_news) July 29, 2017