सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जो हमें हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं। कई वीडियोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे। मनीष पॉल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @manieshpaul से वीडियो शेयर किया है जो कि एक बारात का वीडियो है। वीडियो में घोड़ी पर दूल्हा बैठा है और दूल्हे के आगे एक शख्स बैठा है। बैकग्राउंड में बज रहा है नागिन म्यूजिक, ऐसे में नागिन की धुन पर शख्स ‘नाग’ जैसे फुंकार रहा है। वहीं वीडियो में शख्स अपने मुंह से ही दूल्हे के मुंह से भी दो बार नोट निकालते दिख रहा है। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक वीडियो मध्य प्रदेश की किसी शादी का बताया जा रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

Hahahahahaha bhai kaun hai ye??kaun karta hai aise dance?#mp# funny #video#baraatdance #naagindance #wedding #anokha

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul) on

 

सेलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट: मनीष पॉल द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सेलेब्स के मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं। इस पोस्ट पर शमा सिंकदर ने लिखा- ‘तेरा कहीं दूर का रिश्तेदार तो नहीं।’ वहीं शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने लिखा- ‘हाहाहा इस शख्स के एक्सप्रेशन्स तो देखों… वो ऐसे डांस का आदि लगता है।’ शमिता और शमा के बाद गौरव गेरा ने लिखा- ‘ये कैसे हो सकता है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘घोड़ी भी सोच रही होगी कि ये कौनसा नाग है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये पक्का घोड़ी की गरदन तोड़ कर रहेगा।

 

National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में

पहले भी शेयर करते रहे हैं वीडियो और फनी पोस्ट: बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मनीष पॉल ने ऐसा कोई फनी वीडियो शेयर किया हो। इससे पहले हाल ही में उन्होंने जैकलीन फर्नांडिज के साथ एक फोटो शेयर किया था। जो काफी फनी थी। इसके पहले भी कई फनी वीडियो वो अपने इंस्टग्राम पर शेयर कर चुके हैं।