बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ट्रोल्स के शिकार हो गए। वजह उन्हीं का एक पोस्ट बना है। उन्होंने इसमें लोगों को पेट्रोल के दाम बढ़ने पर मुकाबरकबाद दी थी। कहा था कि 84 रुपए का पेट्रोल आप सबको मुबारक हो। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी के बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने उनके सवाल को नाजायज ठहराया। एक्टर से पूछा कि लोग ‘कूड़ा फिल्मों’ की टिकट पर 400 रुपए बर्बाद कर देते हैं, उसका क्या?

एक अन्य यूजर ने उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत दी। कहा कि वहां पर सब मुफ्त में मिलता है। एक भारतीय नागरिक नाम के यूजर ने आगे कहा कि फरहान आपसे यह उम्मीद नहीं थी। आप जिन उत्पादों का विज्ञापन करते हैं। वे भी तो असल कीमत से 10 गुणा महंगे होते हैं, क्या आप उनका विज्ञापन करना छोड़ देंगे?

आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव के कारण 24 अप्रैल से 12 मई के बीच डेली डायनामिक प्राइसिंग पर रोक लगाई गई थी। 12 मई को हुए मतदान के अगले दिन से पेट्रोल की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिला था। मंगलवार तक पेट्रोल 84.40 रुपए प्रति लीटर (मुंबई में) बिका, जबकि बुधवार (23 मई) को इसके दामों में सर्वाधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

फरहान ने इसी मसले पर मंगलवार (22 मई) को ट्वीट किया। लिखा, “84 रुपए प्रति लीटर का पेट्रोल आपको और आपके प्रियजनों को मुकारक हो। मुझे लगता है कि इसकी असल कीमत 31 रुपए होगी। (अगर मेरा बताया आंकड़ा गलत हो, तो दुरुस्त कर दीजिएगा।) बाकी के केंद्रीय और राज्य स्तर के कर, सेस और कमीशन हैं। आप इतना जानते हैं कि इस कीमत को नीचे लाया जा सकता है।”

ये रहा फरहान का ट्वीट

टि्वटर यूजर्स ने इसी टिप्पणी पर फरहान को लपेटे में लेते हुए ट्रोल कर दिया। देखिए लोगों ने फरहान को जवाब में क्या-क्या कहा-

क्या है पूरा मामला?: पेट्रोल के दाम इस वक्त आसमान छू रहे हैं। बुधवार (23 मई) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई। डेली डायनामिक प्राइसिंग सिस्टम के तहत सुबह छह बजे 30 पैसे की बढ़त के साथ दिल्ली में पेट्रोल 76.87 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.99 रुपए प्रति लीटर हो गई। डीजल के दाम में भी खास इजाफा देखने को मिला। दिल्ली में जहां 68.34 रुपए प्रति लीटर इसका दाम था, वहीं मुंबई में यह 72.76 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।