Blinkit Delivery Boy Viral Video: आजकल ऑनलाइन डिलीवरी का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोगों को घर बैठे मिनटों में ग्रॉसरी और फूड डिलीवरी मिल रही है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया।
खुली की खुली रह गईं कस्टमर की आंखें
वीडियो में ब्लिंकइट (Blinkit) का डिलीवरी एजेंट सामान देने के लिए बाइक या स्कूटी से नहीं, बल्कि महंगी थार (Thar) गाड़ी से पहुंचता है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर dailyuttamhindu नाम के यूजर ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि ब्लिंकइट का डिलीवरी बॉय थार में बैठकर आता है। उसकी पीठ पर क्विक कॉमर्स कंपनी का बैग है।
वीडियो में डिलीवरी बॉय को थार से उतरते और फिर गाड़ी में बैठकर जाते हुए दिखाया गया है। ब्लिंकइट के डिलीवरी ब्वॉय को महंगी गाड़ी में आया देख कस्टमर की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। उसने इस घटना का वीडियो अपनी बॉलकनी से रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में शख्स की आवाज से स्पष्ट है कि वो कितना हैरान है। केवल उसके लिए ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी यह नजारा बड़ा दिलचस्प साबित हुआ है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने ऐसी संभावना जताई कि कार उसके दोस्त की रही होगी। लड़कों की दोस्ती ऐसी ही होती है। जबकि कुछ ने कहा कि हो सकता है कि वो केवल मन बहलाने के लिए काम कर रहा हो।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सऊदी अरब में तो मर्सिडीज और लैंड क्रूजर पर चाय बेचते फिरते हैं” दूसरे यूजर ने लिखा, “थार की ईएमआई ने इसको ब्लिंकिट में काम करने पर मजबूर किया होगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “दोस्ती होगी या पक्का दोस्त ब्लिंकइट में काम करता होगा। थार वाला बोला होगा कि चल मैं चलता हूं साथ। लड़कों की दोस्ती ऐसी ही होगी है।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “आज कल थार ऑडी वाले वेले हैं भाई। पैसे से नौकरी नहीं मिल रही। हम भी बीएमडब्ल्यू पर सिगरेट बीड़ी बेचने जाते हैं, आना कभी गुरुग्राम में।”
बहरहाल, इस वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर यह दिखा दिया कि वायरल होने के लिए बस एक अनोखा ट्विस्ट चाहिए। लोग इस तरह के फनी और अनोखे वीडियो देखकर न केवल एंटरटेन होते हैं बल्कि बार-बार इन्हें शेयर भी करते हैं।